Triumph Bike: ट्रायम्फ की नई कलर स्कीम का खुलासा, जानें किस मॉडल को मिला कौन-सा रंग?

ट्रायम्फ की नई कलर स्कीम का खुलासा, जानें किस मॉडल को मिला कौन-सा रंग?
X
Triumph Bike: लोकप्रिय मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने नई कलर स्कीम रिवील कर दी है। अब ट्रायम्फ बाइक दमदार परफॉर्मेंस के साथ आकर्षक रंगों में भी उपलब्ध होंगी।

Triumph Bike: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Triumph ने अपनी 2026 मॉडल रेंज के लिए नई कलर स्कीम्स का खुलासा किया है। इस अपडेट में कंपनी की कई लोकप्रिय बाइक्स शामिल हैं—जैसे Tiger 900, Scrambler 1200 X, Street Triple R और RS, और Rocket 3 Storm। फिलहाल इन मोटरसाइकिलों को यूनाइटेड किंगडम (UK) में नए रंगों के साथ पेश किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में भी इन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं किस मॉडल को मिला है कौन-सा नया कलर।

1. Triumph Tiger 900 Series

Triumph Tiger 900 Pro को दो नए कलर ऑप्शन मिले हैं—पहला, सैफायर ब्लैक में कार्निवल रेड एक्सेंट्स और दूसरा, स्नोडोनिया व्हाइट, सैफायर ब्लैक और परफॉर्मेंस येलो का प्रीमियम कॉम्बिनेशन। वहीं Tiger 900 Rally Pro को भी दो नए रंगों में पेश किया गया है: एक, स्नोडोनिया व्हाइट एंड ग्रेफाइट स्कीम जिसमें सैफायर ब्लैक की तिरछी पट्टियां हैं और दूसरा, एश ग्रे व सैफायर ब्लैक के साथ बीक, सीट पैनल और मडगार्ड पर परफॉर्मेंस येलो हाइलाइट्स।

2. Triumph Scrambler 1200 X

Scrambler 1200 X को अब मिलिट्री-इंस्पायर्ड लुक में पेश किया गया है, जिसमें मैट खाकी ग्रीन पेंट स्कीम दी गई है। इसके साथ ही हेडलाइट, साइड पैनल्स और मडगार्ड पर फैंटम ब्लैक फिनिश इसे और अधिक रग्ड और दमदार लुक देता है।

3. Triumph Street Triple 765 R और RS

Triumph Street Triple 765 RS को ग्रेनाइट बॉडीवर्क के साथ किंगफिशर ब्लू हाइलाइट्स में पेश किया गया है, जिसमें बॉडी-कलर फ्लाईस्क्रीन और सीट काउल इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। वहीं, 765 R वेरिएंट में भी वही ग्रेनाइट बॉडीवर्क रखा गया है, लेकिन इसमें रेड एक्सेंट्स का इस्तेमाल कर इसे एक शार्प और एग्रेसिव लुक दिया गया है।

4. Triumph Rocket 3 Storm

Rocket 3 Storm GT अब मैट सैफायर ब्लैक और सैटिन ग्रेनाइट कलर विकल्पों में उपलब्ध है, जबकि Rocket 3 Storm R को सैटिन बाजा ऑरेंज और मैट सैफायर ब्लैक के बोल्ड कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट्स में यह नए रंग बाइक की प्रीमियम और स्टाइलिश अपील को बढ़ाते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story