Toyota May Sales: कंपनी ने 22% की ग्रोथ के साथ बेच डालीं 30 हजार से ज्यादा कार, खूब पसंद आ रहीं SUV-MPV

कंपनी ने 22% की ग्रोथ के साथ बेच डालीं 30 हजार से ज्यादा कार, खूब पसंद आ रहीं SUV-MPV
X
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मई 2025 की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 30,864 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

Toyota Kirloskar Motor, Toyota Cars, Toyota SUV, Toyota MPV, Toyota Fortuner, Toyota Glanza,Toyota Posts Over 30,000 Unit Sales In May 2025 In India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मई 2025 की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 30,864 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो घरेलू बाजार में बेची गई 29,280 यूनिट और निर्यात की गई 1,584 यूनिट है। 2024 में इसी महीने 25,273 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो साल-दर-साल 22% की वृद्धि थी। अप्रैल और मई के लिए 58,188 यूनिट रही, जो फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इसी अवधि के दौरान दर्ज की गई 45,767 यूनिट की तुलना में 27% अधिक है।

फॉर्च्यूनर की सेल्स 3 लाख के पार

इस ग्रोथ का अधिकांश हिस्सा SUV और MPV कैटेगरी से आता है, जहां फाइनेंशियल ईयर के पहले दो महीनों के लिए पिछले साल की तुलना में 34% बढ़ी है। फॉर्च्यूनर (फॉर्च्यूनर और लेजेंडर) अब भारत में सामूहिक रूप से 3 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है, प्रीमियम SUV स्पेस में टोयोटा की उपस्थिति को बनाए रखते हैं। इसके अलावा, बैज इंजीनियर्ड मॉडल जैसे कि बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा, अर्टिगा पर बेस्ड रुमियन और फ्रोंक्स पर बेस्ड टैसर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

हाइक्रॉस एडिशन में हुए चेंजेस

MPV लाइनअप में एक छोटा सा बदलाव इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन की शुरुआत के माध्यम से हुआ। इस वैरिएंट में 19 बदलाव किए गए हैं - जिनमें से ज्यादातर कॉस्मेटिक या नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। टोयोटा के अनुसार, ग्रामीण और सेमी-अर्बन मार्केट में डिमांड बनी रहने से इसे बढ़ावा मिला है, जिसमें मौसमी कारकों ने भी मदद की है। पूर्वानुमानों के अनुसार मानसून सामान्य या सामान्य से ऊपर की सीमा में आ सकता है, जो देश के कई एरिया में ओवरऑल सेगमेंट का समर्थन कर सकता है।

MPV और SUV से मिल रही ग्रोथ

बिक्री की गति पर टिप्पणी करते हुए, सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष, वरिंदर वाधवा ने कहा, “अप्रैल-मई फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के दौरान, MPV और SUV की कम्बाइंड सेल्स में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 34% की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई, जो इन सेगमेंट की मजबूत डिमांड को दर्शाता है। इस गति को मजबूत करते हुए, हमने इस महीने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया, जब टोयोटा फॉर्च्यूनर और लीजेंडर ने भारत में कुल 3 लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया - जिससे प्रीमियम SUV श्रेणी में बेंचमार्क के रूप में उनकी स्थिति और मजबूत हुई।”

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story