Toyota Navratri Offer: ये कंपनी लाई 'बाय नाऊ, पे इन नवरात्रि' ऑफर, पहले 3 महीने सिर्फ 99 रुपए बनेगी EMI

Toyota launches Buy Now Pay in Navratri offer: देश के अंदर कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अलग-अलग तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं। खासकर डिस्काउंट ऑफर के नाम कंपनियां कैश, एक्सचेंज, बोनस, कॉर्पोरेट, रूरल, स्क्रैपेज, एक्सेसरीज जैसे तमाम फायदे देती हैं। इतना ही नहीं, फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनियां डिस्काउंट की बाढ़ लगा देती हैं। ऐसे में अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने 'बाय नाऊ, पे इन नवरात्रि' ऑफर शुरू किया है।
3 महीने के बाद शुरू होगी स्टैंडर्ड EMI
इस शानदार ऑफर की मदद से कंपनी ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान बनाना चाहती है। खास बात ये है कि इस ऑफर में ग्राहक अभी कार खरीदकर घर ले जा सकते हैं, उन्हें अभी किसी तरह की EMI का पेमेंट नहीं करना होगा। ग्राहकों के लिए ये EMI 3 महीने के बाद शुरू होगी। यानी ये EMI नवरात्रि के टाइम पर शुरू होगी। यह ऑफर टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइडर पर लागू है, जिसे टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज (TFS) के सहयोग से लॉन्च किया गया है। ऑफर का फायदा 30 जून, 2025 तक मिलेगा।
जानिए ऑफर की पूरी डिटेल
टोयोटा के 'बाय नाऊ, पे इन नवरात्रि' ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने की EMI का फायदा मिलेगा। उन्हें कार खरीदने के पहले 3 महीनों के लिए महज 99 रुपए की मामूली EMI का भुगतान करना होगा। इसके बाद स्टैंडर्ड EMI नवरात्रि के टाइम पर शुरू होगी। इस ऑफर में ग्राहकों को 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। साथ ही, इसमें 5 फ्री सर्विसेज, 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी मिलेगा। इतना ही नहीं, डिफेंसे से जुड़े लोगों को स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा।
'ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना'
इस घोषणा पर TKM के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ रिप्रेजेंटेटिव (नॉर्थ रीजन) सबरी मनोहर ने कहा, "टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में हमारा मानना है कि कार का मालिक होना एक आनंददायक और तनाव-मुक्त अनुभव होना चाहिए। खासकर उन क्षणों के दौरान जो हमारे ग्राहकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे व्हीकल खरीदना आसान हो, मेंटेनेंस में आसान हो और चलाने में आनंददायक हो।" इच्छुक खरीदार योजना के बारे में अधिक जानने और 30 जून की समय सीमा से पहले लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम टोयोटा डीलरशिप पर जा सकते हैं।
(मंजू कुमारी)
