Tesla in India: टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई टेस्ला कार, साल के अंत तक भारत में करेगी एंट्री

Tesla in India: टेस्ला साल 2025 के आखिर तक भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है और इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एक बार फिर Tesla Model Y टेस्टिंग के दौरान मुंबई में स्पॉट हुई है। यह कार पूरी तरह से ब्लैक कवर में थी, जिससे इसके लॉन्च से पहले के टेस्टिंग फेज की पुष्टि होती है।
Tesla Model Y के संभावित फीचर
- भारतीय ग्राहकों के लिहाज से Tesla Model Y में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में नए लाइटिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक हो गया है।
- इंटीरियर की बात करें तो Tesla Model Y में प्रीमियम फील के लिए नई एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, सॉफ्ट-टच मटीरियल और अपडेटेड टचस्क्रीन इंटरफेस दिया गया है। बेहतर साउंड इंसुलेशन के लिए इसमें एकॉस्टिक ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं, ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है और स्टीयरिंग सिस्टम को और भी ज्यादा रिस्पॉन्सिव बनाया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
Model Y में सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए टेस्ला ने इसमें अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी का समावेश किया है। यह इलेक्ट्रिक SUV ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग से लैस है, जो अचानक सामने आने वाले खतरे की स्थिति में खुद-ब-खुद ब्रेक लगाकर दुर्घटना की आशंका को कम करती है। इसके साथ ही, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम सामने चल रहे वाहन से टकराव की चेतावनी पहले ही दे देता है। ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, चालक को साइड से आने वाले वाहनों के प्रति सतर्क करता है, जिससे लेन बदलते समय सुरक्षा सुनिश्चित होती है। वहीं लेन डिपार्चर अवॉइडेंस सिस्टम वाहन को अनजाने में लेन से बाहर जाने से रोकता है, जिससे हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
Tesla Model Y परफॉर्मेंस और रेंज
मॉडल वाय इंटरनेशनल मार्केट में ऑल-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज बैटरी विकल्प के साथ आती है, जिसकी रेंज करीब 526 किलोमीटर (WLTP) तक होती है। यह EV 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड महज 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।
कलर ऑप्शंस और संभावित लॉन्च
वैश्विक स्तर पर Model Y को छह कलर विकल्पों में बेचा जाता है – स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू मेटैलिक, डायमंड ब्लैक, अल्ट्रा रेड और क्विकसिल्वर। भारत में उपलब्ध वेरिएंट्स और रंगों की पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।
भारत में टेस्ला की योजना
Tesla ने भारत में Model 3 और Model Y वेरिएंट्स के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी इन मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कदम से साफ संकेत मिलता है कि Tesla की भारत में एंट्री अब जल्द होने वाली है।
(मंजू कुमारी)