Robotaxi: एलन मस्क के जन्मदिन पर टेस्ला ने लॉन्च की अनोखी कार, बिना ड्राइवर ग्राहक के घर पहुंची; जानें कीमत और खासियत

टेस्ला मॉडल Y ड्राइवरलेस डिलीवरी, ऑटोनॉमस कार डिलीवरी, फुली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार, Tesla Model Y driverless delivery, Elon Musk Tesla Robotaxi
X

एलन मस्क के जन्मदिन पर टेस्ला ने लॉन्च की अनोखी कार, बिना ड्राइवर ग्राहक के घर पहुंची। 

एलन मस्क ने अपने जन्मदिन पर टेस्ला की फुली ड्राइवरलेस कार 'Model Y' लॉन्च की। यह कार टेक्सास से खुद चलकर ग्राहक के घर 116 kmph की स्पीड से पहुंची। कीमत 34 लाख से शुरू।

Tesla Model y Driverless Car: अमेरिकी ऑटो कंपनी टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने अपने जन्मदिन ऐतिहासिक कार लॉन्च की है। टेस्ला की यह 'मॉडल Y'कार फुली ऑटोनॉमस (खुद चलने वाली) है। अमेरिका के टेक्सास स्थित फैक्ट्री से डिलीवरी के बाद बिना ड्राइवर या ऑपरेटर के खुद चलकर ग्राहक के घर पहुंची। कार की शुरुआती कीमत 34 लाख बताई गई।

116 kmph की स्पीड से खुद पहुंची कार
इस फुली सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी टेक्सास में की गई। टेस्ला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कार को ट्रैफिक सिग्नल, पैदल यात्रियों और वाहनों को पहचानते हुए नेविगेट करते देखा गया। टेस्ला के ऑटोपायलट हेड अशोक एलुस्वामी के अनुसार, कार ने इस दौरान 72 मील प्रति घंटा (116 kmph) की टॉप स्पीड भी हासिल की।

मॉडल Y की कीमत और वेरिएंट

  • लॉन्च: पहली बार मार्च 2019
  • कीमत की शुरुआत: $40,000 (लगभग ₹34 लाख)
  • टॉप वेरिएंट (परफॉर्मेंस): $60,000 (लगभग ₹51 लाख)
  • वेरिएंट: रियर व्हील ड्राइव, लॉन्ग रेंज, परफॉर्मेंस

Video देखें

टेस्ला रोबोटैक्सी सेवा भी शुरू
टेस्ला ने 22 जून से ऑस्टिन में अपनी रोबोटैक्सी सर्विस की शुरुआत की है। हालांकि, इन कारों में अभी सुरक्षा के लिए एक एक्सपर्ट मौजूद रहता है। रोबोटैक्सी की प्रति सवारी $4.20 (लगभग ₹364)रुपए चार्ज करती है। ऑस्टिन में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक यह रोबीटैक्सी उपलब्ध रहती हैं। एलन मस्क जल्द ही यह सेवा को अमेरिका के दूसरे शहरों में लॉन्च करने जा रहे हैं।

10 साल की मेहनत का नतीजा
एलन मस्क ने बताया कि यह 10 साल की अथक मेहनत का परिणाम है। हमारी AI और चिप डिजाइन टीम ने यह सब इन-हाउस तैयार किया है। टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग कारें AI, कैमरे, सेंसर, रडार, लिडार और डिप लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल कर काम करती हैं।

वायमो और जूक्स जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा
टेस्ला की यह नई तकनीक Google की पैरेंट कंपनी Alphabet की Waymo, और Amazon समर्थित Zoox जैसी कंपनियों को सीधी चुनौती देती है। Waymo पहले ही अमेरिका के कई शहरों (सैन फ्रांसिस्को, फीनिक्स आदि) में 1500 से ज्यादा ड्राइवरलेस कारें चला रही है।

भविष्य की कारें: साइबरकैब और रोबोवैन

1. साइबरकैब (CyberCab)

  • कोई स्टीयरिंग और पैडल नहीं
  • केवल 2 पैसेंजर की क्षमता
  • कीमत: $30,000 (₹25 लाख से कम)
  • चार्जिंग: वायरलेस चार्जिंग
  • कॉस्ट: ₹16 प्रति 1.6 किमी

रोबोवैन (RoboVan)

  • 20 लोगों को ले जाने में सक्षम
  • सामान भी कैरी कर सकता है
  • स्पोर्ट्स टीम और ग्रुप ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त

मस्क का मास्टरप्लान: फ्लीट ऑफ ड्राइवरलेस टैक्सीज
एलन मस्क का सपना है कि टेस्ला कार मालिक अपनी कार को खाली समय में रोबोटैक्सी नेटवर्क पर लिस्ट कर कमाई कर सकें। इससे एक ग्लोबल ऑटोनॉमस टैक्सी फ्लीट बनाई जा सकेगी। एलन मस्क ने जिस फ्यूचरिस्टिक परिवहन प्रणाली की परिकल्पना की थी, वह अब हकीकत बनती जा रही है।

बिना ड्राइवर की पहली डिलीवरी, रोबोटैक्सी सेवा, और आने वाले साइबरकैब-रोबोवैन जैसे प्रोजेक्ट्स इस बात के संकेत हैं कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अगला बड़ा बदलाव AI और ऑटोनॉमी से ही आने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story