Tesla India: मुंबई में 15 जुलाई को होगी टेस्ला की लॉन्चिंग, अरबपति एलन मस्क भी आएंगे भारत

मुंबई में 15 जुलाई को होगी टेस्ला की लॉन्चिंग, अरबपति एलन मस्क भी आएंगे भारत
X
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला भारत में शुरुआत करने के लिए तैयार है। 15 जुलाई को मुंबई में होने वाले इस लॉन्च इवेंट में अरबपति मस्क खुद मौजूद रहेंगे।

Tesla India: भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी पिछले कुछ महीनों से भारत में अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग कर रही है और अब वह लॉन्चिंग की तैयारियों के आखिरी दौर में है। टेस्टिंग के दौरान टेस्ला की कारों को कई बार सड़कों पर देखा भी गया है। अब खबर यह है कि कंपनी भारत में जल्द ही अपनी गाड़ियाँ लॉन्च करने जा रही है और इस खास मौके पर खुद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रह सकते हैं।

कब होगी टेस्ला की भारत में एंट्री?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें 15 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च की जाएंगी। यह भव्य लॉन्च इवेंट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आयोजित होने की संभावना है। ऐसी भी चर्चा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

इसी के साथ टेस्ला भारत में अपना पहला ऑफिशियल शोरूम भी BKC में खोलने जा रही है। इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की गाड़ियों और उसकी एडवांस्ड तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकेंगे। यह शोरूम देश में टेस्ला के परिचालन की नींव रखने का काम करेगा।

Model Y भारत में टेस्ला की पहली पेशकश

  • टेस्ला भारत में अपनी शुरुआत Model Y से करने जा रही है। यह कंपनी की पहली कार होगी जिसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹70 लाख हो सकती है। टेस्ला इस मॉडल को अपनी बर्लिन फैक्ट्री से भारत में आयात करेगी, जहां राइट-हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन का निर्माण होता है — जो भारतीय ड्राइविंग सिस्टम के अनुरूप है।
  • Model Y में कई उन्नत और प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे, जो इसे एक लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर इलेक्ट्रिक SUV का दर्जा देंगे। टेस्ला की भारत में एंट्री न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए, बल्कि देश में स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story