Tesla की भारत में एंट्री: मुबंई में पहला शोरूम ओपन, Model Y की इतनी है कीमत

Tesla india First Mumbai Showroom Launch
भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए 15 जुलाई का दिन खास बन गया है। मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय बाजार में अपने पहले शोरूम के साथ आधिकारिक शुरुआत की है। यह शोरूम मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला गया है।
यह सिर्फ गाड़ियों की बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस सेंटर भी है, जहां ग्राहक टेस्ला की उन्नत तकनीक और फीचर्स को नजदीक से देख और समझ सकेंगे। उद्घाटन समारोह में उद्योग जगत के खास मेहमान, साझेदार और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। यह शोरूम जल्द ही आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा।
इस मौके पर टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Model Y की शुरुआती कीमत लगभग ₹61 लाख (ऑन-रोड) रखी गई है, जिसे कंपनी ने चीन से इम्पोर्ट किया है। यह वही मॉडल है जो दुनिया भर में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है।
Tesla Model Y भारत में लॉन्च
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में अपनी पहली कार Model Y के साथ शुरुआत की है। इसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। फिलहाल भारत में Rear-Wheel Drive (RWD) वेरिएंट ही उपलब्ध होगा। Model Y की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।
वेरिएंट और कीमतें
• Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
• Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
भारत में कीमत को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा था कि Tesla सिर्फ RWD वेरिएंट ही लाएगी। लेकिन Long Range वर्जन भी आने से ग्राहकों को एक और विकल्प मिल गया है।
रेंज और परफॉर्मेंस
- Model Y RWD: फुल चार्ज पर 500 किमी (WLTC के अनुसार)
- Model Y Long Range RWD: फुल चार्ज पर 622 किमी
- सिर्फ 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग में मिलती है:
- RWD में 238 किमी की रेंज
- Long Range RWD में 267 किमी की रेंज
परफॉर्मेंस की बात करें तो, Model Y RWD 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ती है, जबकि Long Range RWD वेरिएंट 5.6 सेकंड में। दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है।
फीचर्स
Model Y को इसकी कीमत के अनुसार काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है:
• ऑल-LED लाइटिंग
• 15.4-इंच का फ्रंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
• 8-इंच का रियर टचस्क्रीन
• वेंटिलेटेड पावर्ड फ्रंट सीट्स
• फोल्डेबल और हीटेड सेकंड रो सीट्स
• एम्बिएंट लाइटिंग (फुटवेल व डोर पॉकेट सहित)
• 9 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम
Model Y के बाद अन्य मॉडल भी होंगे लॉन्च
Tesla भारत में फिलहाल Model Y के जरिए एंट्री कर चुकी है। आने वाले महीनों में कंपनी Model 3, Model S या साइबरट्रक जैसे अन्य मॉडल्स भी भारत में ला सकती है। साथ ही, अगर सरकार की नई EV नीति के तहत आयात शुल्क में राहत मिलती है, तो Tesla आने वाले समय में भारत में स्थानीय निर्माण पर भी विचार कर सकती है।
