Tesla की भारत में पहली डिलीवरी: मुंबई में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को मिली Model Y कार, कीमत ₹60 लाख से शुरू

tesla-first-model-y-delivery-mumbai-Transport-Minister-Pratap-Sarnaik
X

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली Tesla Model Y कार की डिलीवरी की।

Tesla ने भारत में अपनी पहली Model Y SUV डिलीवर की। मुंबई में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाईक को यह कार मिली। जानिए इसकी कीमत और खासियत।

भारत में Tesla का सफर अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। गुरुवार (4 सितंबर) को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Tesla Experience Centre ने अपनी पहली Tesla Model Y कार की डिलीवरी की। ये गाड़ी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली। उन्होंने इसे 'ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में नया माइलस्टोन' बताते हुए सोशल मीडिया पर खुशी जताई।

भारत में टेस्ला की सिर्फ Y Model उपलब्ध

Tesla ने फिलहाल भारतीय मार्केट में सिर्फ Model Y SUV उतारी है, जिसकी कीमत ₹60 लाख से शुरू होती है। ग्राहक चाहें तो Long Range वेरिएंट भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ₹68 लाख है। इसके साथ ही Full Self-Driving पैकेज भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत ₹6 लाख एक्स्ट्रा है।

Tesla electric car की खासियतें

Model Y के फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इसमें दमदार बैटरी, सुपरचार्जिंग सपोर्ट, लग्ज़री इंटीरियर, स्मार्ट टचस्क्रीन डिस्प्ले और टॉप-लेवल सेफ्टी सिस्टम दिए गए हैं। यही नहीं, इसका लुक और परफॉर्मेंस इसे भारत के प्रीमियम EV मार्केट में सबसे अलग बनाता है।

  • RWD मॉडल – 500 किमी रेंज, 0-100 km/h सिर्फ 5.9 सेकंड में।
  • Long Range मॉडल – 622 किमी रेंज, 0-100 km/h सिर्फ 5.6 सेकंड में।
  • सुपरचार्जिंग: 15 मिनट में 238–267 किमी तक की चार्जिंग।
  • 15.4 इंच और 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले।
  • सेफ्टी फीचर्स: ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, लेन डिपार्चर अवॉइडेंस

भारत में कहां मिलेगी Tesla कार?

अभी Model Y की डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन सिर्फ मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में ही उपलब्ध है। बुकिंग Tesla की आधिकारिक वेबसाइट और इन शहरों के शो-रूम्स से की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story