EV: अब MP में दौड़ेगा जापानी कंपनी का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक ऑटो, 200KM की रेंज, कीमत सिर्फ ₹3.74 लाख

Terra Motors Electric Auto L5 Launch Indore
X

Terra Motors ने मध्यप्रदेश में L5 Electric Auto लॉन्च किया।

जापान की टेरा मोटर्स ने मध्य प्रदेश में अपने पहले हाई-स्पीड एल5 इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ कदम रखा। इंदौर में खुली पहली डीलरशिप, ₹3.74 लाख की कीमत और 200KM की रेंज के साथ तेजी से हो रहा विस्तार।

Terra motors L5 Electric Auto Launch: जापान की बड़ी ईवी निर्माता कंपनी टेरा मोटर्स (Terra Motors) ने मध्य प्रदेश में अपने पहले एल5 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक ऑटो (L5 Electric Auto) के साथ धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने इंदौर में अपनी पहली डीलरशिप लॉन्च की है, जहां यह इलेक्ट्रिक ऑटो ₹3.74 लाख की ऑन-रोड कीमत में उपलब्ध है, और एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

यह कदम टेरा मोटर्स की भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की मांग को देखते हुए रणनीतिक विस्तार का हिस्सा है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह भारत के टॉप 5 थ्री-व्हीलर बाजारों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए।


क्यों खास है टेरा का इलेक्ट्रिक ऑटो?

  • ऑन-रोड कीमत: ₹3.74 लाख
  • रेंज: 200 किलोमीटर प्रति चार्ज
  • फाइनेंसिंग: टेरा फाइनेंस के जरिए आसान इन-हाउस फाइनेंस

कंपनी का कहना है कि मध्य प्रदेश, खासकर इंदौर जैसे शहरों में बढ़ती ईवी स्वीकार्यता और मजबूत डीलर नेटवर्क की संभावनाओं को देखते हुए यह लॉन्च बेहद खास है।

टेरा मोटर्स पहले ही उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक कई प्रमुख डीलरों के साथ साझेदारी कर चुकी है और अब मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में तेज़ी से विस्तार की योजना बना रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story