Tata Sierra: इस कार में मिलेगा ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, पैसेंजर कर पाएंगे एंटरटेनमेंट; XUV700 फेसलिफ्ट में भी दिखेगी

इस कार में मिलेगा ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, पैसेंजर कर पाएंगे एंटरटेनमेंट; XUV700 फेसलिफ्ट में भी दिखेगी
X
भारतीय बाजार में अब ज्यादातर उन कारों को पसंद किया जा रहा है जिनमें फीचर्स की भरमार हो। इतना ही नहीं, इन कारों का इंटीरियर भी स्टाइलिश होना चाहिए।

Tata Sierra And Mahindra XUV 700 Facelift: भारतीय बाजार में अब ज्यादातर उन कारों को पसंद किया जा रहा है जिनमें फीचर्स की भरमार हो। इतना ही नहीं, इन कारों का इंटीरियर भी स्टाइलिश होना चाहिए। खासकर डैशबोर्ड जितना खूबसूरत होगा कार का इंटीरियर उतना बेहतर नजर आता है। डैशबोर्ड को खूबसूरत बनाने के लिए कंपनियां बड़ा इन्फोटेनमेंट, स्टाइलिश AC वेंड्स के साथ कुछ फिजिकल बटन या फिर टच सेंसर लगा देती हैं। ऐसे में अब महिंद्रा भी अपनी पॉपुलर XUV 700 के फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर बेहतर बनाने वाली है। दरअसल, कंपनी इस SUV में ट्रिपल स्क्रीन का नया लेआउट देने वाली है। खास बात ये है कि टाटा सिएरा में भी ऐसा ही ट्रिपल स्क्रीन लेआउट मिलेगा।

टाटा सिएरा एंट्री के लिए तैयार

दो दशक के अंतराल के बाद, भारत की पहली SUV टाटा सिएरा शोरूम में वापस आने के लिए तैयार है। टाटा नेक्सन और हैरियर के बीच की खाली जगह को भरते चाहती है। नया मॉडल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, VW ताइगुन, स्कोडा कुशाक और रेनो डस्टर के साथ कॉम्पटीशन करेगा। इसका चौकोर आकार और मूल टाटा सिएरा से प्रेरित यूनिक डिजाइन एलिमेंट इसे अपने कॉम्पटीटर से अलग बनाएंगे, लेकिन यह केवल एक्सटीरियर से ही अलग नहीं होगा।

तीन डैशबोर्ड डिस्प्ले मिलेंगे

स्पाई शॉट्स से पता चला है कि अपने किसी भी कॉम्पीटर से अलग, टाटा सिएरा में तीन डैशबोर्ड डिस्प्ले होंगे। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक पैसेंजर टचस्क्रीन होगी, जो सभी अलग-अलग रखे गए होंगे और उनके बीच एक खास अंतर होगा। टाटा सिएरा में दूसरी टचस्क्रीन सामने वाले पैसेंजर्स को नेविगेशन ऑपरेटेड करने या मीडिया सर्विस को सिलेक्ट करके ड्राइवर की सहायता करने की परमिशन के लिए हो सकती है। सामने वाले यात्री को चलते-फिरते वीडियो, टीवी सीरीज और फिल्में देखने का भी मजा मिल सकता है। इस डिस्प्ले पर लगाई गई एक स्पेशल फिल्म यह सुनिश्चित करेगी कि यह ड्राइवर के ध्यान का डायवर्ट नहीं करे।

अक्टूबर में हो सकती है एंट्री

टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर और अगले साल मार्च के बीच बिल्कुल नई सिएरा लॉन्च करेगी। हालांकि, इसने अभी तक अधिक स्पेसिफिक टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन व्यापक रूप से Q4 2025 लॉन्च की उम्मीद है। कंपनी अपने हुंडई क्रेटा कॉम्पटीटर को ICE और इलेक्ट्रिक वैरिएंट में पेश करेगी। महिंद्रा ने मार्च में XEV 9e के साथ ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप अपनाना शुरू किया। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि कंपनी अगले साल फेसलिफ्ट के साथ XUV700 में इस लुक को शामिल कर सकती है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन और पैसेंजर टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच के डिस्प्ले का उपयोग कर सकती है। पैसेंजर टचस्क्रीन से गेम खेलना, वीडियो, टीवी सीरीज और मूवी स्ट्रीम करना, वीडियो कॉल करना और नेविगेशन ऑपरेट करना संभव होगा। नई XUV700 को 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story