Tata Motors: टाटा ने भारत में लॉन्च किया मिनी ट्रक, इसमें मिलेगी बेस्ट-इन-क्लास पेलोड कैपेसिटी

टाटा ने भारत में लॉन्च किया मिनी ट्रक, इसमें मिलेगी बेस्ट-इन-क्लास पेलोड कैपेसिटी
X
Tata Motors: टाटा मिनी ट्रक में कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो रियल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, ड्राइवर बिहेवियर और मेंटेनेंस की जानकारी प्रदान करता है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने Tata Ace Pro मिनी ट्रक भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें बेस्ट-इन-क्लास 750 किलो की पेलोड कैपेसिटी मिलती है, जो इसे अपने सेगमेंट में मजबूती प्रदान करती है। इसका डेक 6.5 फीट (1.98 मीटर) लंबा है और फैक्ट्री फिटेड लोड बॉडी ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें हाफ डेक और फ्लैटबेड विकल्प शामिल हैं। इसे कंटेनर, म्यूनिसिपल एप्लीकेशंस और रीफर बॉडी फिटमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

पावरट्रेन

  • यह मिनी ट्रक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें 694cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 30 bhp पावर और 55 Nm टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो टाटा की एडवांस ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है और 38 bhp पावर तथा 104 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक वेरिएंट एक बार चार्ज पर 155 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इसमें IP67 रेटेड बैटरी लगी है।
  • इसके अलावा, Bi-Fuel वेरिएंट में CNG सपोर्ट भी है, जिसमें 5 लीटर का पेट्रोल बैकअप टैंक शामिल है। CNG मोड वाला वेरिएंट 26 bhp पावर और 51 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

केबिन और आराम

Tata Ace Pro का केबिन लंबी ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें कार जैसी आरामदायक और स्पेसिशियस सीटिंग दी गई है, साथ ही पर्याप्त स्टोरेज स्पेस भी मौजूद है। सुरक्षा के लिए इसमें AIS096 मानक के अनुरूप क्रैश टेस्टेड केबिन है। इसके अलावा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी और ड्राइवर असिस्टेंस

मिनी ट्रक में कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो रियल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, ड्राइवर बिहेवियर और मेंटेनेंस की जानकारी प्रदान करता है। साथ ही इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर और रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं, जो ड्राइविंग को सरल और सुरक्षित बनाते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story