Tata Harrier EV: भारतीय ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाया सुपरहिट, 24 घंटे में मिल गईं 10000 बुकिंग

भारतीय ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाया सुपरहिट, 24 घंटे में मिल गईं 10000 बुकिंग
X
टाटा मोटर्स की ऑल न्यू हैरियर EV ने लॉन्च होने के साथ ही भारतीय बाजार में झंडे गाड़ दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की है।

Tata Harrier EV Receives Record 10000 Bookings In 24 Hours: टाटा मोटर्स की ऑल न्यू हैरियर EV ने लॉन्च होने के साथ ही भारतीय बाजार में झंडे गाड़ दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की है। जिसे ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसे बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। ये इस सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी बुकिंग भी है। इस साल की शुरुआत में महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च के दिन 16,900 यूनिट की बुकिंग मिली थी। बता दें कि कंपनी ने हैरियर EV का पुणे प्लांट में प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है।

2 बैटरी बैक और 622Km की रेंज

हैरियर ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन में मिलती है, इसमें पहला 65-kWh और दूसरा 75-kWh यूनिट है। छोटे बैटरी पैक के साथ इसकी सर्टिफाइट रेंज 538Km और बड़ी बैटरी (MIDC स्टैंडर्ड) के साथ 627Km है। हालांकि, टाटा अपने C75 परीक्षण स्टैंडर्ड के साथ ज्यादा बेहतर रेंज अनुमान प्रदान करता है। C75 नंबर्स 65-kWh बैटरी पैक के साथ 420Km से 445Km और 75-kWh बैटरी वैरिएंट के साथ 480Km से 505Km है। हैरियर ईवी का टॉप वैरिएंट QWD फॉर्मेट (डुअल मोटर्स के साथ क्वाड व्हील ड्राइव) में उपलब्ध है, जिसमें बड़े 75 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। इसकी सर्टिफाइट रेंज 622Km है। QWD के लिए C75 रेंज 460Km से 490Km है।

360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम दिया

ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है जो कार के नीचे क्या है यह भी दिखाता है। यह नया एंगल ट्रांसपेरेंट मोड में एक्टिव हो जाता है जो ऑफ-रोड इलाके से निपटने के साथ-साथ बड़े गड्ढों से गुजरने में ड्राइवर की मदद करता है। हैरियर ईवी मास-मार्केट सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है। बूस्ट मोड का यूज करके हैरियर ईवी केवल 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

मल्टी राइडिंग मोड और टेरेन मोड मिलेंगे

स्टैंडर्ड हैरियर में केवल 3 टेरेन मोड हैं यानी नॉर्मल, रफ और वेट। इलेक्ट्रिक हैरियर के मामले में टाटा मोटर्स ने कुल 6 मल्टी-टेरेन मोड पेश किए हैं जिनमें नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड शामिल हैं। ये मोड पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलते हैं ताकि एसयूवी को मुश्किल इलाकों में मदद मिल सके। टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी के साथ नया 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है जो किसी भी टाटा कार के लिए सबसे बड़ा है। यह सैमसंग द्वारा बनाया गया नियो क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो ग्राहकों को शार्प और क्रिस्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story