Bharat NCAP: क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर EV को मिली 5-स्टार रेटिंग, टाटा की सबसे सुरक्षित एसयूवी

Bharat NCAP: सिंगल-मोटर वेरिएंट की कीमतें जारी करने के बाद टाटा मोटर्स को हैरियर EV के लिए एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। हाल ही में भारत एनकैप (Bharat NCAP) द्वारा की गई क्रैश टेस्टिंग में इस इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों श्रेणियों में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया है। हैरियर EV, भारत एनकैप द्वारा टेस्ट की जाने वाली आठवीं टाटा यात्री वाहन बनी है और इसने अब तक के सभी टाटा मॉडलों में एडल्ट पैसेंजर सुरक्षा के लिए सबसे उच्च स्कोर हासिल किया है।
एडल्ट पैसेंजर सुरक्षा में परफेक्ट स्कोर
हैरियर EV ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 32 में से पूर्ण 32 अंक प्राप्त किए। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर और साइड मूवेबल बैरियर क्रैश टेस्ट में इसे 16-16 अंक मिले। यह स्कोर न केवल इसके डीजल वेरिएंट (30.08 अंक) से बेहतर है, बल्कि इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी महिंद्रा XEV 9e के बराबर भी है। टेस्टिंग डेटा से यह स्पष्ट होता है कि ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर – दोनों को फ्रंटल, साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट जैसी परिस्थितियों में प्रभावशाली सुरक्षा प्रदान की गई।
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में भी लाजवाब
चाइल्ड सेफ्टी के मामले में भी हैरियर EV ने जबरदस्त स्कोर किया है – 49 में से 45 अंक। 18 महीने और 3 साल की उम्र वाले डमीज़ को SUV की पिछली सीट पर, रियर-फेसिंग i-Size चाइल्ड सीट में रखा गया था। इस दौरान SUV ने डायनामिक टेस्ट में 24/24, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम इंस्टॉलेशन में 12/12 और व्हीकल असेसमेंट में 9/13 अंक प्राप्त किए।
एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस
हैरियर EV में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में 7), ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। टॉप वेरिएंट में लेवल 2 ADAS तकनीक भी शामिल है, जो इसे और भी सुरक्षित बनाता है।
कीमत और उपलब्धता
टाटा मोटर्स ने हैरियर EV सिंगल-मोटर वेरिएंट की कीमत ₹21.49 लाख से ₹27.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच तय की है। डुअल-मोटर वेरिएंट की कीमतों का खुलासा 27 जून को होगा और इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी।
(मंजू कुमारी)
