Tata Harrier EV: कल आएगा इस इलेक्ट्रिक SUV का AWD वैरिएंट, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 627Km की रेंज

Tata Harrier EV AWD Prices to be Revealed Tomorrow: टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV मार्केट में एंट्री कर चुकी है। कंपनी इसकी कीमतों का भी ऐलान कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपए है। हालांकि, अभी तक इसके ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वैरिएंट की कीमतें सामने नहीं आई हैं। ऐसे में कंपनी इसकी कीमत से कल यानी 27 जून को पर्दा उठा सकती है। ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन केवल टॉप-स्पेक वर्जन में उपलब्ध होगा।
2 लाख रुपए ज्यादा होगी कीमत
रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन की तुलना में ये लगभग 2 लाख रुपए ज्यादा महंगी होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी इसकी आधिकारिक बुकिंग 2 जुलाई से शुरू करेगी। RWD वर्जन के विपरीत AWD वैरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप होगा, जो बेहतर ट्रैक्शन और परफॉरमेंस प्रदान करेगा। टाटा द्वारा RWD हैरियर EV के हायर वर्जन पर देखी गई फीचर लिस्ट को बनाए रखने की भी संभावना है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 360-डिग्री कैमरा, V2L रिवर्स चार्जिंग, लेवल 2 ADAS, ऑटो पार्क असिस्ट और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।
टाटा हैरियर EV के फीचर्स
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो हैरियर EV की रेंज 627Km तक बताई गई है। इसके अलावा, हैरियर EV अपने सेगमेंट में एकमात्र मॉडल है जिसे AWD सेटअप के साथ पेश किया गया है। ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है जो कार के नीचे क्या है यह भी दिखाता है। यह नया एंगल ट्रांसपेरेंट मोड में एक्टिव हो जाता है जो ऑफ-रोड इलाके से निपटने के साथ-साथ बड़े गड्ढों से गुजरने में ड्राइवर की मदद करता है।
टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी के साथ नया 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है जो किसी भी टाटा कार के लिए सबसे बड़ा है। यह सैमसंग द्वारा बनाया गया नियो क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो ग्राहकों को शार्प और क्रिस्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। हैरियर ईवी में शार्क फिन एंटीना में एक एडिशनल कैमरा लगा है। इस कैमरे से आने वाली फीड डिजिटल IRVM पर दिखाई देती है जिससे कार के पीछे क्या है इसकी साफ तस्वीर मिलती है। इसमें रिकॉर्डिंग फंक्शन भी है और यह बेहतर सुरक्षा के लिए डैशकैम का भी काम करता है।
टाटा हैरियर EV की मोटर
हैरियर ईवी मास-मार्केट सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है। बूस्ट मोड का यूज करके हैरियर ईवी केवल 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। स्टैंडर्ड हैरियर में केवल 3 टेरेन मोड हैं यानी नॉर्मल, रफ और वेट। इलेक्ट्रिक हैरियर के मामले में टाटा मोटर्स ने कुल 6 मल्टी-टेरेन मोड पेश किए हैं जिनमें नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड शामिल हैं। ये मोड पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलते हैं ताकि एसयूवी को मुश्किल इलाकों में मदद मिल सके।
(मंजू कुमारी)
