Tata Altroz facelift: पहली बार फ्लश डोर हैंडल और 10.25-इंच के दो डिस्प्ले मिलेंगे, टाटा की नई कार लॉन्च

पहली बार फ्लश डोर हैंडल और 10.25-इंच के दो डिस्प्ले मिलेंगे, टाटा की नई कार लॉन्च
X
टाटा मोटर्स ने अपनी अपडेटेड प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए तय की है।

Tata Altroz facelift launched: टाटा मोटर्स ने अपनी अपडेटेड प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए तय की है। इसकी बुकिंग 2 जून से शुरू होगी। इस हैचबैक में पहली बार फ्लश डोर हैंडल्स मिलेंगे। खास बात ये है कि इस कार को कंपनी ने लॉन्च के 5 साल बाद अपडेट किया है। ग्राहक इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 से होगा। चलिए जल्दी से इसके बारे में जानते हैं।

2025 टाटा अल्ट्रोज के एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट कीमत

पेट्रोल MT स्मार्ट ₹6.89 लाख

पेट्रोल MT प्योर ₹7.69 लाख

पेट्रोल MT क्रिएटिव ₹8.69 लाख

पेट्रोल MT अकम्प्लिश्ड ₹9.99 लाख

पेट्रोल-सीएनजी MT स्मार्ट ₹7.89 लाख

पेट्रोल-सीएनजी MT प्योर ₹8.79 लाख

पेट्रोल-सीएनजी MT क्रिएटिव ₹9.79 लाख

पेट्रोल-सीएनजी MT अकम्प्लिश्ड:₹11.09 लाख

डीजल MT प्योर ₹8.99 लाख

डीजल MT अकम्प्लिश्ड एस ₹11.29 लाख

2025 टाटा अल्ट्रोज का डिजाइन

नई टाटा अल्ट्रोज के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया फ्रंट ग्रिल पैटर्न, जो अधिक एलिगेंट और शार्प दिखता है, गाड़ी को एक मॉडर्न लुक देता है। इसमें नए ट्विन पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। बंपर को भी स्पोर्टी लुक देने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें एक बड़ा एयर इनटेक और नए डिजाइन LED फॉग लैंप्स मिलेंगे। साइड में सबसे बड़ा बदलाव डोर हैंडल्स में मिलेगा। यहां सेगमेंट फर्स्ट फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए गए हैं, जो आमतौर पर केवल प्रीमियम SUVs जैसे टाटा कर्व या महिंद्रा XUV700 में देखने को मिलते हैं। इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील भी मिलेंगे।

2025 टाटा अल्ट्रोज का इंटीरियर

कार के अंदर की बात करें तो डैशबोर्ड पर नया इल्लुमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक और वाइट एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। AC फंक्शन के लिए अब टच बेस्ड कंट्रोल दिए गए हैं और ऑटोमैटिक वैरिएंट में अपडेटेड गियर लिवर भी दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर 10.25-इंच के दो डिस्प्ले दिए गए है, जिनमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। अन्य कंफर्म फीचर में रियर वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक AC, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है।

2025 टाटा अल्ट्रोज का इंजन

कार में मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन हाई टॉर्क के साथ आता है। जिसका माइलेज 16 से 19 किमी/लीटर तक है। एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर का iCNG पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 20-24 किमी/किग्रा माइलेज देता है। वहीं, एक अन्य 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और डुअल क्लच ऑटोमेटिक (DCA) ऑप्शन के साथ आता है। इसमें AMT या CVT की तुलना में ज्यादा रिफाइंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

2025 टाटा अल्ट्रोज की सेफ्टी

अब बात की जाए न्यू अल्ट्रोज की सेफ्टी की तो इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते है। वहीं, GSP स्थिरता और नियंत्रण के लिए, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, एक्सप्रेस कूल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, CNG वैरिएंट में टैंक की सुरक्षा के लिए एडिशनल फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इस सेगमेंट में रेयर है। डुअल क्लच ऑटोमेटिक (DCA) गियरबॉक्स में भी सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि ड्राइव मोड में गलती से डोर खोलने पर गाड़ी का आगे न बढ़े। अल्ट्रोज को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story