Tata Altroz Bookings: कंपनी ने डीलरशिप और वेबसाइट पर शुरू की बुकिंग, भारत में बलेनो से होगा सीधा मुकाबला

Tata Altroz Facelift Bookings Open Deliveries to Begin Soon: टाटा मोटर्स ने ऑफिशयली तौर पर अपने डीलरशिप और वेबसाइट पर अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले महीने के आखिरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है। इसमें 5 कलर ऑप्शन प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एम्बर ग्लो और ड्यून ग्लो शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई i20 और मारुति बलेनो से होगा। उम्मीद है कि कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द शुरू करेगी।
1. टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट
इसकी कीमत 6.89 लाख से 7.89 लाख रुपए तक है। वहीं, इसमें पेट्रोल-MT, CNG इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें व्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील, LED टेल-लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, सभी दरवाजों पर पावर विंडो, आइडल स्टार्ट-टॉप (सिर्फ पेट्रोल-MT), मल्टी-ड्राइव मोड (CNG में नहीं), सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ESC, 6 एयरबैग दिए हैं।
2. टाटा अल्ट्रोज प्योर
इसकी कीमत 7.69 लाख से 8.99 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG और डीजल-MT इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें अल्ट्रोज स्मार्ट के साथ ऑटो LED हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs), रेन-सेंसिंग वाइपर, 7.0 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 4 स्पीकर, ऊंचाई एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, रियरव्यू कैमरा, रियर डिफॉगर मिलते हैं।
3. टाटा अल्ट्रोज क्रिएटिव
इसकी कीमत 8.69 लाख से 9.79 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG इंजन विकल्प मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस में अल्ट्रोज प्योर के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप, 16-इंच ड्यूल-टोन हाइपरस्टाइल व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर AC वेंट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, ड्राइवर की विंडो के लिए वन टच ऑटो अप/डाउन, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट और रियर 65W टाइप-सी चार्जर, पैडल शिफ्टर्स (केवल पेट्रोल-DCT पर), 360-डिग्री कैमरा दिया है।
4. टाटा अल्ट्रोज एक्म्पलिश्ड एस
इसकी कीमतें 9.99 लाख से 11.29 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-MT, पेट्रोल-DCT, डीजल-MT, CNG इंजन विकल्प दिए हैं। इसमें अल्ट्रोज क्रिएटिव के अलावा 16-इंच एलॉय व्हील, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED फॉग लैंप, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड LED टेल-लैंप, डुअल-टोन कलर विकल्प मिलते हैं।
5. टाटा अल्ट्रोज एक्म्पलिश्ड+एस
इसकी कीमत 11.49 लाख रुपए है। इसमें पेट्रोल-DCT इंजन विकल्प मिलता है। इसमें अल्ट्रोज एक्म्पलिश्ड एस के अलावा बड़ा 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सप्रेस कूल फंक्शन, 4 ट्वीटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऊंचाई-समायोज्य सीट बेल्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, बिल्ट-इन नेविगेशन, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड, एयर प्यूरीफायर मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)