Jimny Special Edition: देश के बाहर दम भर रही ये कार, 55 साल पूरे होने पर कंपनी ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन

देश के बाहर दम भर रही ये कार, 55 साल पूरे होने पर कंपनी ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन
X
मारुति सुजुकी जिम्नी की डिमांड भले ही देश के अंदर नहीं हो, लेकिन देश के बाहर लोग बांहे फैलाकर इसका स्वागत कर रहे हैं।

Suzuki Jimny Special Edition revealed for France: मारुति सुजुकी जिम्नी की डिमांड भले ही देश के अंदर नहीं हो, लेकिन देश के बाहर लोग बांहे फैलाकर इसका स्वागत कर रहे हैं। दरअसल, सुजुकी जिम्नी के लिए एक ग्लोबल आइकॉन है जिसे 55 सालों से बेचा जा रहा है। इसी बात को सेलिब्रेशन करने के लिए कंपनी ने फ्रांस में जिम्नी 3-डोर का एक लिमिटेड एडिशन पेश किया है। सुजुकी जिम्नी 55वीं एनीवर्सरी लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 55 यूनिट ही बेचेगी। यह नया लिमिटेड एडिशन जिम्नी को और भी खास बनाता है। जरूरी बात ये है कि सख्त उत्सर्जन नियमों के कारण सुजुकी जिम्नी कुछ समय से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

चार बॉडी कलर्स में मिलेगी कार

सुजुकी जिम्नी 55वीं एनीवर्सरी लिमिटेड एडिशन पिछले 55 सालों में दुनिया भर में बेची गई ऑफ-रोडर की तीन मिलियन से अधिक यूनिट को श्रद्धांजलि देता है। इस विशेष पेशकश में पुराने जमाने की जिम्नी से प्रेरित एक अलग ग्रिल है। यह जर्मनी के लिए पिछले साल घोषित की गई जिम्नी होराइजन के समान है, जिसे इसकी विदाई के रूप में चिह्नित किया गया था। ये मॉडल चार बॉडी कलर्स व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, ब्लूइश ब्लैक और मिडियम ग्रे में मिलेगा। लिमिटेड एडिशन वाली सुजुकी जिम्नी फ्रांस में प्रिविलेज वैरिएंट पर बेस्ड है।

ऑफरोडिंग के लिए 4x4 दिया

दूसरे अपग्रेड में रेट्रो साइड डिकल्स, सॉफ्ट राइनो स्पेयर व्हील कवर और पहियों के पीछे रेड कलर में जिम्नी लोगो के साथ मडफ्लैप्स शामिल हैं। केबिन में पैसेंजर कम्पार्टमेंट और बूट स्पेस में रबर फ्लोर मैट हैं। आपकी यादों को रिकॉर्ड करने के लिए उभरा हुआ लेदर कवर वाला एक लॉगबुक और एक मैचिंग की चेन है। लिमिटेड एडिशन जिम्नी के ग्राहकों को अपने ऑफ-रोड कौशल को बेहतर बनाने के लिए 4x4 ट्रेनिंग भी मिलता है। इसमें एयर कंडीशनिंग, हीटेड सीटें, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, लेन डिपार्चर और लेन चेंज वार्निंग, ऑटो हाई बीम कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और बहुत कुछ है।

कंपनी ने शुरू की बुकिंग

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 101 बीएचपी का पावर जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ट्रांसफर केस और शॉर्ट शिफ्ट थ्रो के साथ ऑलग्रिप प्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी फोर व्हील तक पावर जाती है। ऑफ-रोडर 37 डिग्री का एप्रोच एंगल, 49 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 28 डिग्री का लैंडिंग एंगल प्रदान करता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और जून के अंत में डिलीवरी शुरू होगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story