SMIPL: सुजुकी भारत में शुरू करेगी दूसरा टू-व्हीलर प्लांट, 2027 से शुरू होगा प्रोडक्शन

सुजुकी भारत में शुरू करेगी दूसरा टू-व्हीलर प्लांट, 2027 से शुरू होगा प्रोडक्शन
X
SMIPL: सुजुकी का खरखौदा में नया प्लांट भारत में कंपनी की विकास की रणनीति का हिस्सा है। यह युवाओं को भी रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करेगा।

SMIPL: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में अपने दूसरे टू-व्हीलर निर्माण संयंत्र की स्थापना की घोषणा की है। ₹1,200 करोड़ की लागत वाला यह प्लांट हरियाणा के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) खरखौदा में बनाया जा रहा है। यह कदम कंपनी की भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने और औद्योगिक विकास में योगदान देने की रणनीति का हिस्सा है। यहां 2027 से

प्रोडक्शन शुरू होगा। सुजुकी के इस प्लांट से लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

क्या होगा इस प्लांट में खास?

इस नए संयंत्र में सुजुकी की सभी 250 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें और स्कूटर्स तैयार किए जाएंगे। ये वाहन न केवल भारतीय बाजार के लिए होंगे, बल्कि निर्यात के लिए भी यहीं से भेजे जाएंगे। इससे भारत, विशेष रूप से हरियाणा, सुजुकी के वैश्विक विनिर्माण नेटवर्क का एक अहम केंद्र बन जाएगा।

सरकार के विजन के अनुसार पहल

यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार की उन पहलों के अनुरूप है जो औद्योगिक आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने, वैश्विक कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित हैं।

बढ़ती मांग के चलते लिया निर्णय

भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है, और पिछले कुछ वर्षों में सुजुकी की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। Access 125, Burgman Street, Gixxer, और Avenis जैसे मॉडल घरेलू ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसी मांग को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है।

स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस प्लांट के बनने से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई चेन, परिवहन, छोटे उद्योगों और प्रशिक्षण संस्थानों को भी फायदा मिलेगा। यह हरियाणा को एक प्रमुख ऑटो हब के रूप में और भी सुदृढ़ करेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story