e-VITARA: सुजुकी की पहली BEV 'ई-विटारा' लॉन्च, PM मोदी ने दिखई हरी झंडी; जानें खासियत

सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, 'ई-विटारा' हो हरीझंडी दिखाते PM मोदी।
Suzuki E-Vitara Features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 26 अगस्त को अहमदाबाद के हंसलपुर में सुजुकी के पहली बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई। बताया कि भारत निर्मित यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप और जापान समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट होगी। इस उपलब्धि के साथ भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में दो ऐतिहासिक इकाइयों का उद्घाटन किया। जो कि इस बात के घोतक हैं कि भारत के ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and Toshihiro Suzuki, President & Representative Director of Suzuki Motor Corporation, flagged off the 'e-VITARA', Suzuki’s first global strategic Battery Electric Vehicle (BEV), at the Suzuki Motor plant in Hansalpur, Ahmedabad.… pic.twitter.com/LPKWBjdykN
— ANI (@ANI) August 26, 2025
ई-विटारा एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल
मारुति सुजकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा नए एलईडी हेडलैंप और बीच में बड़ा लोगो के साथ बॉक्सी एसयूवी स्टाइल है। इसमें सभी संस्करणों में 18-इंच के पहिये उपलब्ध हैं। जबकि, टॉप-स्पेक मॉडल में बेहतर दक्षता के लिए एयरो एलिमेंट्स वाले 19-इंच के पहिये होंगे। पीछे का हिस्सा सुजुकी का मानक रूप है, लेकिन इसमें नए कनेक्टेड टेललैंप और पीछे की तरफ एक बड़ा ई विटारा बैजिंग है।
ई विटारा के फ़ीचर्स: सुविधा और तकनीक
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में बड़ा टचस्क्रीन यूनिट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील है।

मारुति ई विटारा सेफ्टी फीचर
ई विटारा के सभी संस्करणों में छह से आठ एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम, ईएसपी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट होंगे। यह कार बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी।
मारुति ई विटारा की कीमत
मारुति सुजुकी ई-विटारा का उत्पादन संयंत्र 26 अगस्त को गुजरात प्लांट में शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कार भी लॉन्च कर दी, लेकिन ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई। कंपनी ने बताया कि कीमतों का निर्धारण 3 सितंबर को किया जाएगा।

TDS लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन का शुभारंभ किया। साथ ही भारत के बैटरी पारिस्थितिकी तंत्र के अगले चरण का भी उद्घाटन किया।भारत में बनेंगी 80% से अधिक बैटरी
तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का यह संयुक्त उद्यम घरेलू विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही हो।
