Steelbird Helmets: कंपनी ने वेंटिलेशन सिस्टम के साथ नया SBH-23 AVA मॉडल किया लॉन्च, बस इतनी रखी कीमत

कंपनी ने वेंटिलेशन सिस्टम के साथ नया SBH-23 AVA मॉडल किया लॉन्च, बस इतनी रखी कीमत
X
स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने नया SBH-23 AVA ग्लॉसी हाफ-फेस हेलमेट लॉन्च किया है, जो गर्मियों की सवारी की चुनौतियों से निपटने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

Steelbird Helmets Introduces SBH-23 AVA Model: भारत की हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने नया SBH-23 AVA ग्लॉसी हाफ-फेस हेलमेट लॉन्च किया है, जो गर्मियों की सवारी की चुनौतियों से निपटने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इस नए मॉडल में छह इनबिल्ट एयर वेंट्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन वेंटिलेशन, आराम और सुरक्षा का वादा करते हैं। जिससे यह शहरी यात्रियों और वीकेंड राइडर्स के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है। SBH-23 AVA को भारतीय गर्मी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो अधिकतम वेंटिलेशन और बेहतर राइडर कम्फर्ट प्रदान करता है।

सुरक्षा और वेंटिलेशन दोनों एक साथ

इसके इटालियन डिजाइन वाले इंटीरियर्स मल्टीपोर, रिमूवेबल और वॉशेबल हैं, जो लंबे समय तक उपयोग के दौरान भी स्वच्छता और ताजगी बनाए रखते हैं। स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि गर्मी के मौसम में सवारी करना अपने साथ कई चुनौतियां लाता है, जैसे तेज गर्मी, धूल और लंबे सफर। SBH-23 AVA के साथ हमने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है, जो न सिर्फ सुरक्षा और वेंटिलेशन देता है, बल्कि इसमें इटालियन स्टाइल का आकर्षण भी है जिसे राइडर्स जरूर पसंद करेंगे।

माइक्रो-मैट्रिक बकल मिलेगा

यह हेलमेट हाई-इम्पैक्ट ABS शेल और मल्टी-लेयर हाई डेंसिटी EPS के साथ आता है, जो बेहतरीन इम्पैक्ट एब्जॉर्प्शन देता है। इसमें पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच वाइजर और इनर ब्लैक सनशील्ड है, जो तेज धूप में भी स्पष्ट और चमक रहित विजन प्रदान करता है, जिससे आंखों पर दबाव कम होता है और सुरक्षा बढ़ती है। व्यावहारिकता को ध्यान में रखते हुए, SBH-23 AVA में यूरोपीय मानक का माइक्रो-मैट्रिक बकल दिया गया है, जो तेज और सुरक्षित लॉकिंग सुनिश्चित करता है।

हेलमेट की कीमत 1299 रुपए

इसमें लॉन्ग राइड के लिए नेक प्रोटेक्टर और लंबी विजन क्लैरिटी के लिए एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर भी शामिल है। BIS सर्टिफिकेशन (IS 4151:2015) के साथ यह हेलमेट M (580mm) और L (600mm) साइज और कई आकर्षक और समर-फ्रेंडली कलर्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत सिर्फ 1299 रुपए है। यानी इस कीमत में SBH-23 AVA प्रीमियम फीचर्स को एक बेहद किफायती मूल्य पर पेश करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story