EV Infrastructure: देश में कारों की चार्जिंग सुविधा बढ़ाने पर जोर, 2 कंपनियां खड़ा कर रहीं बड़ा नेटर्वक

EV Infrastructure: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए Statiq ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस करार के तहत Statiq अब HPCL के सभी मौजूदा और आगामी EV चार्जिंग स्टेशनों को अपने EVLinq प्लेटफॉर्म और Statiq मोबाइल ऐप से जोड़ेगा। इसका उद्देश्य EV यूज़र्स की चार्जिंग से जुड़ी समस्याएं, खासकर रेंज एंग्जायटी को कम करना है।
5100+ HPCL चार्जिंग स्टेशन Statiq से जुड़ेंगे
पार्टनरशिप में एचपीसीएल के 5,100 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट्स Statiq के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे, जिनमें से 2,900 DC फास्ट चार्जर हैं। इन सभी को EVLinq प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे भारत में Statiq का चार्जिंग नेटवर्क न केवल बड़ा बल्कि अधिक यूज़र-फ्रेंडली और भरोसेमंद बन जाएगा।
23,000 HPCL पंप्स, EV विस्तार योजना
देशभर में HPCL के 23 हजार से अधिक फ्यूल स्टेशंस हैं। सरकार की ‘PM e-Drive’ योजना के तहत इन स्टेशनों पर EV चार्जिंग की सुविधा को तेजी से विस्तार दिया जा रहा है। HPCL की इस भूमिका से भारत के EV ट्रांजिशन को और बल मिलेगा।
EVLinq प्लेटफॉर्म देगा स्मार्ट और रियल-टाइम एक्सेस
Statiq का EVLinq प्लेटफॉर्म HPCL के चार्जिंग स्टेशनों की रियल-टाइम जानकारी, लोकेशन और उपलब्धता जैसी सुविधाएं एक जगह पर देगा। इससे यूज़र्स को चार्जर ढूंढ़ने, नेविगेट करने और चार्ज करने में बेहद आसानी होगी। साथ ही, यह सिस्टम मल्टी-वेंडर सपोर्ट, मजबूत बैकएंड मॉनिटरिंग और इंटरऑपरेबिलिटी को भी सुनिश्चित करता है।
EV अपनाने को मिलेगी तेज गति
इस साझेदारी से EVLinq भारत में EV चार्जिंग एग्रीगेशन और इंटरऑपरेबिलिटी का एक अग्रणी प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। यह चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर (CPOs) और ई-मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर (eMSPs) दोनों के लिए एक पसंदीदा तकनीकी आधार तैयार कर रहा है। इसका उद्देश्य पूरे देश में फैले EV चार्जिंग नेटवर्क को एकीकृत और स्मार्ट बनाना है, जिससे EV अपनाने की प्रक्रिया और तेज हो।
Statiq का मिशन और भावी योजना
Statiq के को-फाउंडर और CTO राघव अरोड़ा ने कहा, “HPCL के विशाल नेटवर्क को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़कर हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य हर भारतीय EV यूज़र के लिए चार्जिंग को आसान और सुलभ बनाना है। EVLinq का निर्माण ही देशभर के चार्जिंग नेटवर्क को जोड़ने के लिए किया गया है और यह साझेदारी उस दिशा में एक बड़ा कदम है।”
इस साझेदारी के साथ Statiq भारत का एक मजबूत, व्यापक और भरोसेमंद EV चार्जिंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है, जो आने वाले समय में EV यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी और सुविधाजनक समाधान प्रदान करेगा।
(मंजू कुमारी)