Skoda India: कंपनी CNG सेगमेंट में भी एंट्री की कर रही प्लानिंग, इस मॉडल के साथ हो सकती है शुरुआत

कंपनी CNG सेगमेंट में भी एंट्री की कर रही प्लानिंग, इस मॉडल के साथ हो सकती है शुरुआत
X
स्कोडा के लिए भारतीय बाजार में न्यू काइलक ने संजीवनी का काम किया है। ये सब-फोर मीटर SUV लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए सुपरहिट रही है।

Skoda Now Evaluating CNG for India: स्कोडा के लिए भारतीय बाजार में न्यू काइलक ने संजीवनी का काम किया है। ये सब-फोर मीटर SUV लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए सुपरहिट रही है। कंपनी की सेल में काइलक लगभग 80% योगदान दे रही है। पिछले 5 महीने से इसकी औसत से्स 5000 यूनिट से भी ज्यादा रही है। काइलक की सेल में इसकी कीमत ने भी बड़ा रोल प्ले किया है। कुल मिलाकर अपने सेगमेंट में ग्राहकों को जो काइल का नया ऑप्शन मिला है, जिसे उन्होंने हाथों-हाथ लिया है। ऐसे में कंपनी अब इस SUV में CNG ऑप्शन को लेकर भी काम कर रही है।

भारत के लिए CNG ऑप्शन खुला

फिलहाल कंपनी ने इसकी टाइमलाइन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन कहा है कि वह उपमहाद्वीप के लिए अपने व्यापक पावरट्रेन ऑफरिंग के एक हिस्से के रूप में अपने टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए CNG अनुकूलता पर विचार कर रही है। यह खबर पिछले साल काइलक लॉन्च के दौरान सामने आई थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह भारत के लिए CNG का ऑप्शन खुला है, लेकिन वो केवल तभी कॉल लेगी जब उन्हें वॉल्यूम की संभावना दिखाई देगी।

कॉम्पटीटर से मिल रहा मुकाबला

इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब सेनेरियो बदल गया है, क्योंकि काइलक की प्राइस रेंज में कारें बेचने वाला हर निर्माता अब किसी न किसी प्रकार का CNG ऑप्शन दे रहे है। इसके अलावा, टाटा ने नेक्सन के लिए टर्बो-पेट्रोल+CNG को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है, जिससे साबित होता है कि ऐसा सिस्टम बहुत संभव है। बता दें कि काइलक की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए है।

100bhp का पावर मिलने की उम्मीद

काइलक में 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल, स्टैंडर्ड तौर पर 118bhp का पावर 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पारंपरिक CNG डेटा के अनुसार, इस इंजन का आउटपुट 100bhp का पावर 160Nm टॉर्क तक कम हो सकता है। कागज पर तो यह अभी भी एक अच्छी पेशकश है, लेकिन CNG टैंक के अतिरिक्त वजन पर भी विचार करना होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story