Skoda Sales: 25 साल के इतिहास में स्कोडा की शानदार सेल्स, साल के अंत में आएंगी दो नई कारें

25 साल के इतिहास में स्कोडा की शानदार सेल्स, साल के अंत में आएंगी दो नई कारें
X
Skoda Sales: स्कोडा ने जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 36,194 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2024 की समान अवधि की तुलना में 134% की जबरदस्त वृद्धि को दर्शाता है।

Skoda Sales: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25 वर्षों के सफर में अब तक की सबसे मजबूत अर्ध-वार्षिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 36,194 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2024 की समान अवधि की तुलना में 134% की जबरदस्त वृद्धि को दर्शाता है। इस शानदार प्रदर्शन का मुख्य कारण कंपनी के नए मॉडलों—काइलाक और कोडियाक SUV—की बढ़ती मांग मानी जा रही है। बता दें कि नई कोडियाक को स्कोडा ने साल की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जबकि काइलाक कंपनी की अब तक की सबसे किफायती पेशकश बन चुकी है।

स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा- "हमारी ऐतिहासिक हाफ ईयरली बिक्री भारत में स्कोडा मॉडल्स और हमारी सेवाओं को मिल रही जबरदस्त स्वीकृति का प्रमाण है। काइलाक की लॉन्चिंग के साथ अब हम 'SUV फॉर एवरीवन' के विज़न को पूरा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है देशभर में अपने सुलभ मॉडल्स, सर्विस नेटवर्क और टचपॉइंट्स के माध्यम से ग्राहकों के और करीब पहुंचना।"

आने वाली लॉन्चिंग

  • ऑक्टेविया RS: स्कोडा इस साल के अंत तक भारत में नई Octavia RS लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में सीमित संख्या में पेश की जा सकती है—कुछ वैसा ही जैसे Volkswagen Golf GTI की पेशकश की गई थी।
  • सुपर्ब: इसके अलावा स्कोडा की शानदार सेडान Superb भी इस साल के अंत तक लौट सकती है। इसमें 2.0-लीटर TDI टर्बो-डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, और बाद में टर्बो-पेट्रोल वर्जन भी पेश किए जाने की संभावना है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story