Electric Bike: लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक, जानें फीचर्स

लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक, जानें फीचर्स
X
Electric Bike: रॉयल एनफील्ड Himalayan Electric मोटरसाइकिल एक एडवेंचर टूरिंग बाइक होगी, जो न सिर्फ एक नया इनोवेशन है, बल्कि यह भारत की इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक कैटेगरी में बड़ा कदम है।

Electric Bike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग बीते कुछ समय से लद्दाख की कठिन परिस्थितियों में की जा रही है, जिससे इसके बारे में खास जानकारियां सामने आई हैं। यह एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरिंग बाइक होगी, जिसे पहली बार कंपनी ने 2023 के EICMA शो में पेश किया था। वहां दिखाए गए इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर HIM-E प्रोटोटाइप ने हिमालयन इलेक्ट्रिक की एक झलक दी थी। इसके बाद, 2024 के EICMA शो में कंपनी ने अपनी Flying Flea सीरीज़ की दो मोटरसाइकिलें – FF.C6 और FF.S6 – भी शोकेस कीं। अब ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड ने HIM-E का प्रोडक्शन वर्जन तैयार कर लिया है, जिसे हाल ही में हेनले, लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

क्या है खास Himalayan Electric में?

1) इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक का फुल पैकेज

Himalayan इलेक्ट्रिक को एक पावरफुल टूरिंग मशीन के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके डिजाइन में सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो फ्यूल टैंक के आकार की नकल करती है, और एक ऊंची विंडस्क्रीन भी शामिल है। बाइक में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग दी गई है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट, और रियर टर्न इंडिकेटर में इंटीग्रेटेड टेल लाइट्स मिलती हैं।

2) प्रीमियम हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम

इसमें SM Pro Platinum स्पोक-टाइप एंड्यूरो व्हील्स लगाए गए हैं, जो बिलेट एल्यूमिनियम से बने हैं। टायर के तौर पर Bridgestone Battlax Adventurecross Knobby Tyres का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिनमें Nissin कैलिपर्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही दोनों ब्रेक फ्लूइड रिजर्वॉयर हैंडलबार पर स्थित हैं।

3) सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक्स

सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो बाइक में एडजस्टेबल USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और Ohlins का पूरी तरह से एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही, इसमें Renthal ब्रेक पैड्स और ब्रेस्ड हैंडलबार भी देखे गए हैं। डैशबोर्ड की बात करें तो इसमें ECUMASTER का 7-इंच TFT डिस्प्ले है, जिसे एक रैली-टावर यूनिट में माउंट किया गया है, जो इसे एक प्रोफेशनल रैली बाइक का फील देता है।

4) लॉन्च टाइमलाइन?

फिलहाल रॉयल एनफील्ड की ओर से Himalayan Electric के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, टेस्टिंग मॉडल में दिखे प्रीमियम फीचर्स और हार्डवेयर से साफ है कि कंपनी इसे एक हाई-क्वालिटी एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर पेश करेगी। इसकी परफॉर्मेंस डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह मौजूदा Himalayan 450 के बराबर या उससे बेहतर प्रदर्शन दे सकती है।

रॉयल एनफील्ड Himalayan Electric न सिर्फ एक नया इनोवेशन है, बल्कि यह भारत की इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक कैटेगरी में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story