Rolls-Royce: भारत में लॉन्च हुई रॉल्स रायस की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर

Rolls-Royce: रॉल्स रायस ने भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक और अब तक की सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन कार Spectre Black Badge को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹9.50 करोड़ तय की गई है, जो कि स्टैंडर्ड Spectre की तुलना में ₹1.50 करोड़ अधिक है (स्टैंडर्ड Spectre की कीमत ₹8 करोड़)। फरवरी 2025 में ग्लोबल डेब्यू के बाद यह मॉडल अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
सबसे शक्तिशाली Rolls-Royce
- Spectre Black Badge में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं – एक आगे और एक पीछे – जो मिलकर 650 bhp की पावर और 1,075 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसकी 0-100 किमी/घंटा की स्पीड केवल 4.1 सेकंड में पूरी हो जाती है।
- इसमें ‘Infinity Mode’ नाम का ड्राइव मोड है जो वाहन की पूरी ताकत को अनलॉक करता है। लॉन्च कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है, जिसे Rolls-Royce ‘Spirited Mode’ कहती है।
मैकेनिकल अपग्रेड्स
Spectre Black Badge में प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके मैकेनिकल सेटअप में कई अहम बदलाव किए हैं। कार के स्टीयरिंग सिस्टम को अब पहले से अधिक वज़नी बनाया गया है, जिससे तेज़ रफ्तार पर बेहतर कंट्रोल और स्टेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा, रोल स्टेबिलाइजेशन को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे मोड़ों पर गाड़ी ज्यादा संतुलित रहती है। सस्पेंशन डैम्पर्स को भी और अधिक सख्त किया गया है ताकि तेज़ गति पर ड्राइविंग अनुभव और अधिक शार्प और स्पोर्टी हो सके।
Black Badge डिज़ाइन एलिमेंट्स
Black Badge वर्ज़न के तहत इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं:
डार्क फिनिश: Pantheon ग्रिल, Spirit of Ecstasy, RR बैज, डोर हैंडल्स, विंडो सराउंड और बंपर एक्सेंट सभी डार्क शेड में हैं।
23-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स: दो विकल्पों में – पॉलिश और ऑल-ब्लैक।
एक खास फीचर: ग्रिल बैकप्लेट को कस्टमाइज किया जा सकता है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं।
बैटरी और रेंज
इसमें 102 kWh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 493 से 530 किमी तक की रेंज दे सकती है।
Rolls-Royce Spectre Black Badge उन चुनिंदा ग्राहकों के लिए पेश की गई है जो तकनीक, प्रदर्शन और अनूठी पहचान में सर्वोत्तम की तलाश करते हैं।
(मंजू कुमारी)
