Renault Kwid EV: भारतीय सड़कों पर चल रही इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, इस साल हो सकती है एंट्री!

Renault Kwid EV Spied On Flatbed Truck Launch In 2025: रेनो इंडिया भारतीय बाजार में अपनी स्थित को सुधारने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक कंपनी को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी हाथ आजमाने की तैयार कर ली है। दरअसल, हाल ही में फ्लैटबेड ट्रक के ऊपर क्विड EV को देखा गया है। यह पहली बार नहीं है जब रेनो क्विड EV को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पिछले साल अगस्त 2024 के आसपास भारत में इसे परीक्षण करते हुए देखा था और यह डेसिया वर्जन था, जिसे स्प्रिंग EV के तौर पर बेचा जाता है। भारत में लॉन्च होने पर इस पर रेनो का लोगो मिलेगा। जैसा कंपनी ने डस्टर SUV के साथ किया है।
कंपनी भी कर चुकी EV की पुष्टि
फ्रांस की कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में जल्द ही पहली EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही निर्माता की पहली ईवी को टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। जानकारी के मुताबिक रेनो की ओर से क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले निर्माता की ओर से इसकी टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ही यह गाड़ी एक बार फिर देखी गई है। तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट के पास रेनो क्विड ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
डेसिया स्प्रिंग EV से लिया जाएगा डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट में वाई-शेप की टेल लाइट्स को देखा गया है। इसके साथ ही इसमें रियर वाइपर और स्टील व्हील्स भी मिल सकते हैं। हालांकि, यह सिर्फ इसका एक ही वैरिएंट है, लेकिन लॉन्च के समय इसके कई वैरिएंट को दिया जा सकता है, जिसमें अलग अलग तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। भारत में भले ही इसकी टेस्टिंग की जा रही है, लेकिन पिछले साल ही इस गाड़ी को डेसिया स्प्रिंग EV नाम से ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। भारत में देखी गई कैमोफ्लाज यूनिट इसी गाड़ी की तरह दिखाई दे रही है।
सिंगल चार्ज पर 225Km रेंज की उम्मीद
डेसिया स्प्रिंग EV को ग्लोबल मार्केट पर जिस कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है, उसके मुताबिक इसमें करीब 225Km की रेंज मिल सकती है। साथ ही इसमें 48 किलोवाट की मोटर को दिया जा सकता है जिससे इसे 45 से 65 हॉर्स पावर की पावर मिल सकती है। इसमें लगी बैटरी को फास्ट चार्जर से 20 से 80% चार्ज सिर्फ 45 मिनट में किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में इसका मुकाबला MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV जैसे मॉडल से होगा।
(मंजू कुमारी)