New Rule: 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर सिर्फ EV, CNG और BS6 गाड़ियों को ही एंट्री, जानिए क्या है नया नियम?

Only EVs, CNG and BS6 CVs allowed in Delhi from 1 November: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को रोकने और खत्म करने के सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी दिशा में अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS6 कमर्शियल व्हीकल को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा, "1 नवंबर 2025 से दिल्ली आने वाला कोई भी वाहन BS6, CNG या EV कमर्शियल व्हीकल होना चाहिए।"
ANPR पहचान कैमरे भी लगेंगे
सरकार ने सभी प्रवेश बिंदुओं पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (ANPR) पहचान कैमरे लगाने की भी योजना बनाई है, ताकि जिन व्हीकल की लाइफ साइकल खत्म हो चुकी है उनकी पहचान की जा सके और उन्हें शहर के अंदर आने से रोका जा सके। दिल्ली की सीएम ने कहा, "ये कैमरे सभी पेट्रोल पंपों पर भी लगाए जाएंगे।" नई योजना के तहत, दिल्ली में जल्द ही क्लाउड सीडिंग के माध्यम से पहली कृत्रिम बारिश होगी। सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जिसे IIT कानपुर की मदद से ऑपरेट किया जाएगा। इसके अलावा, प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट पर मिस्ट स्प्रेयर तैनात किए जाएंगे और सभी ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाई जाएंगी।
नई EV पॉलिसी भी होगी लागू
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार अपनी नई नीति में दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सब्सिडी देगी। सीएम ने कहा कि पर्सनल व्हीकल सहित सभी व्हीकल को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में बदलना एक बड़ा विजन है जिसके लिए दिल्ली सरकार नई ईवी नीति लेकर आ रही है। उन्होंने कहा, "हम लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का आग्रह करेंगे, जिसके लिए उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने आ ग बताया कि वायु प्रदूषण एक सालभर चलने वाली समस्या है, जिसके लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता है, जिसके लिए उनकी सरकार सड़कों पर धूल से निपटने के लिए पूरे साल 1000 वाटर स्प्रिंकलर किराए पर ले रही है।
इंटीग्रेटेड मशीनें भी तैनात होंगी
सीएम ने कहा कि यातायात को देखते हुए, ये स्प्रिंकलर सुबह और देर रात को काम करेंगे, ताकि सड़कों पर भीड़भाड़ न हो। इसके अलावा, सरकार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड मशीनें भी तैनात कर रही है, जो सड़कों की यांत्रिक सफाई, पानी का छिड़काव और कूड़ा संग्रह का काम करेंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से बायोमास जलने पर रोक लगाने, हरित क्षेत्र का विस्तार करने और ईवी अपनाने की सरकार की पहलों में योगदान देकर स्वच्छ हरित दिल्ली सुनिश्चित करने के मिशन में शामिल होने का आग्रह किया।
(मंजू कुमारी)