Ola Roadster X: 23 मईसे शुरू होगी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, फुल चार्ज पर 501Km की रेंज

23 मईसे शुरू होगी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, फुल चार्ज पर 501Km की रेंज
X
ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) की डिलीवरी 23 मई से शुरू करेगी।

Ola Roadster X Deliveries to Begin from 23 May: ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) की डिलीवरी 23 मई से शुरू करेगी। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने की उम्मीद है। इसमें बेंगलुरू मोटरसाइकिल डिलीवर करने वाला पहला शहर हो सकता है। यह चरणबद्ध दृष्टिकोण ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद करेगा।

2 मॉडल और 3 बैटरी ऑप्शन मिलेंगे

ओला इलेक्ट्रिक ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक और रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए तय की है।

ओला रोडस्टर X के फीचर्स

ओला रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।

ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स

ओला रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में खरीद पाएंगे। इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपए और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपए है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story