e2W Sales May 2025: महीना खत्म होने से पहले ही तय हो ओला का सफाया! इस बार बजाज पर भारी पड़ी ये कंपनी

Ola Electric Loses Market Share In May 2025: देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट हर महीने फेर-बदल देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, सेगमेंट की लड़ाई में अब ओला इलेक्ट्रिक काफी पीछे छूट गई है। इस महीने यानी मई में भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, मई 2025 में ओला इलेक्ट्रिक तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टॉप पोजीशन के लिए टीवीएस मोटर और बजाज के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसे आईक्यूब बनाम चेतक भी कहा जा सकता है। आइए अब तक के डेटा से समझते हैं कि मई 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट कहां खड़ा है।

Electric two-wheeler segment, electric two-wheeler sales, electric two-wheeler May sales, TVS Motors, Bajaj Auto,
Electric two-wheeler segment, electric two-wheeler sales, electric two-wheeler May sales, TVS Motors, Bajaj Auto,
टीवीएस मई में फिलहाल नंबर-1
वाहन पोर्टल (26 मई, 2025 तक) के डेटा से पता चलता है कि टीवीएस मोटर 19,451 यूनिट के वाहन रजिस्ट्रेशन के साथ दौड़ में सबसे आगे है। इसके साथ ही, मई 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 25% है। मई 2024 में रिपोर्ट की गई 15.6% बाजार हिस्सेदारी की तुलना में यह साल-दर-साल वृद्धि है। MoM भी सकारात्मक है, क्योंकि अप्रैल 2025 में बाजार हिस्सेदारी 22.3% थी।
बजाज बड़े अंतर के साथ नंबर-2
लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो है, जिसके वाहनों का रजिस्ट्रेशन 17,167 इकाइयों पर है। मई 2025 में बाजार हिस्सेदारी 22.6% है, जबकि मई 2024 में यह 12.1% थी। अप्रैल 2025 में 21.4% हिस्सेदारी की तुलना में MoM बाजार हिस्सेदारी विश्लेषण भी सकारात्मक है। बजाज ऑटो का प्राथमिक ईवी प्रोडक्ट, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी की कुल बिक्री में 10% से अधिक का योगदान देता है। बजाज ने अप्रैल में चेतक 3503 लॉन्च किया, जो 35 सीरीज में सबसे किफायती है और इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपए है।
ओला की सेल्स में तगड़ी गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के वाहनों का रजिस्ट्रेशन 15,221 यूनिट रहा, जो 20% बाजार हिस्सेदारी के बराबर है। टीवीएस और बजाज से बहुत दूर नहीं, लेकिन काफी बड़ी गिरावट, यह देखते हुए कि एक साल पहले ओला की बाजार हिस्सेदारी 49.2% थी। अप्रैल 2025 में 22.1% बाजार हिस्सेदारी के साथ मासिक बिक्री विश्लेषण भी नकारात्मक है। बड़ा पोर्टफोलियो होने के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी हाल के दिनों में कई मुद्दों का सामना कर रही है। बिक्री में गड़बड़ी हुई है क्योंकि कई ओला इलेक्ट्रिक आउटलेट प्रासंगिक व्यापार सर्टिफिकेट के बिना काम कर रहे हैं।
एथर ग्रोथ के साथ नंबर-4 पर पहुंची
मई 2025 में 9,962 यूनिट के वाहन रजिस्ट्रेशन के साथ एथर इलेक्ट्रिक चौथे स्थान पर है। मई 2024 में 8.1% की तुलना में बाजार हिस्सेदारी 13.1% है। हालांकि, MoM बाजार हिस्सेदारी विश्लेषण नकारात्मक है क्योंकि अप्रैल 2025 में हिस्सेदारी 14.9% थी। आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ईवी की बिक्री में तेजी के साथ एक और उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। कंपनी अपनी नई किफायती विडा VX2 रेंज लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो बिक्री की मात्रा को बढ़ा सकती है। अप्रैल 2025 में हीरो मोटोकॉर्प 7% की बाजार हिस्सेदारी के साथ 5वें स्थान पर थी।
(मंजू कुमारी)
