Nissan India: देश के 6 नए राज्यों में मिलेगी CNG रेट्रोफिटमेंट किट फैसिलिटी; जानें क्या होगा फायदा?

Nissan India: CNG कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan India ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, New Nissan Magnite के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट किट के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। अब यह सुविधा राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु समेत छह नए राज्यों में भी उपलब्ध होगी।
पहले फेज में यह किट दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में शुरू की गई थी। फिलहाल, कुल 13 राज्यों में Nissan Magnite के लिए CNG किट उपलब्ध है और कंपनी तीसरे चरण की भी योजना बना रही है। यह पहल बढ़ती ग्राहक मांग को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि उन्हें सस्ता और पर्यावरण-हितैषी विकल्प मिल सके।
CNG किट की खासियतें
यह किट सरकार से मान्यता प्राप्त थर्ड-पार्टी वेंडर Motozen द्वारा विकसित की गई है और इसकी कीमत ₹74,999 रखी गई है, जिसमें फिटमेंट और 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी शामिल है। यह किट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए उपयुक्त है। फिटमेंट केवल सरकारी मान्यता प्राप्त सेंटरों पर ही किया जाएगा, जिससे सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित रहती है। कंपनी का दावा है कि इस किट के इस्तेमाल से पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज बेहतर मिलता है, जिससे यह ग्राहकों के लिए एक स्मार्ट और किफायती विकल्प साबित होता है।
Nissan Magnite की प्रमुख विशेषताएं
Nissan Magnite अपनी बोल्ड डिजाइन, 20 से अधिक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और 55 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के कारण पहले से ही लोकप्रिय SUV बन चुकी है। इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है। यह SUV अब 65 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिनमें राइट-हैंड और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों प्रकार के बाजार शामिल हैं।
Nissan Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर, सौरभ वत्स ने कहा कि New Nissan Magnite हमारे लिए एक महत्वपूर्ण ग्रोथ ड्राइवर रही है। CNG किट के दूसरे चरण का लॉन्च इस बात का प्रमाण है कि हम ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुसार लगातार कदम उठा रहे हैं। पर्यावरण के अनुकूल और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करने के साथ ही हम Magnite की मूल ताकत और वैल्यू को भी बनाए रख रहे हैं।
(मंजू कुमारी)