Trump Tariffs: निसान ने अमेरिका में तैयार होने वाले 3 मॉडल का प्रोडक्शन रोका, इनकी कनाडा में हो रही बिक्री

Nissan halts production for three models sold in Canada: अमेरिका के नए टैरिफ का असर ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। दरअसल, निसान मोटर ने अमेरिका और कनाडा द्वारा ऑटो इम्पोर्ट पर लगाए गए म्यूचुअल टैरिफ के बीच कनाडा के लिए तीन व्हीकल मॉडलों का अमेरिकी प्रोडक्शन रोक दिया है। जापानी ऑटोमेकर ने बुधवार देर रात बताया कि उसने पाथफाइंडर और मुरानो SUV और फ्रंटियर पिकअप ट्रकों का प्रोडक्शन रोक दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह निलंबन कब से लागू हुआ और कब तक लागू रहेगा।
निक्केई अखबार ने दी थी जानकारी
निसान ने बताया कि यह एक शॉर्ट-टर्म और टेम्परेरी है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका और कनाडा की सरकारों के बीच चल रही बातचीत निकट भविष्य में एक सफल समझौते की ओर ले जाएगी। उत्पादन रोकने की खबर सबसे पहले निक्केई अखबार ने दी थी। जिसमें कहा गया था कि यह रोक मई में शुरू हुई थी। निसान ने कहा कि कनाडा में उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हगीकल जैसे वर्सा (Versa), सेंट्रा (Sentra) और रोग (Rogue) सभी मेक्सिको या जापान से आयात किए जाते हैं। कनाडा में उसकी कुल बिक्री का 80% इन्हीं दो देशों से आता है। निसान टेनेसी में पाथफाइंडर और मुरानो और मिसिसिपी में फ्रंटियर को असेंबल करती है।
निसान खराब सेल्स से भी परेशान
ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल में ऑटो आयात पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया था, जिसके बाद कनाडा ने भी जवाबी शुल्क लागू किया। कंपनी ने मई में कहा था कि माजदा मोटर ने भी अपने अलबामा प्लांट में कनाडा जाने वाले प्रोडक्शन को रोक दिया है, जबकि अमेरिकी बाजार के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रही है। हालांकि, कनाडा निसान के लिए एक छोटा बाजार है। यह रोक ग्लोबल व्हीकल मैन्युफैक्चर के लिए शुल्कों के कारण आने वाली कठिनाइयों को रेखांकित करती है। इन शुल्कों ने निसान के संकट को और गहरा कर दिया है, जो घटती बिक्री और पुराने वाहनों की लाइनअप से बुरी तरह प्रभावित है।
4.5 अरब डॉलर का घाटा हुआ
मार्च में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 4.5 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ और उसने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए पूर्वानुमान का खुलासा करने से इनकार कर दिया है, जब उसे लगभग 700 अरब येन (4.79 अरब डॉलर) का कर्ज भी चुकाना है। तीनों प्रमुख क्रेडिट रेटिंग फर्मों ने इसकी ऋण रेटिंग को घटाकर "जंक" कर दिया है। रॉयटर्स ने पिछले महीने बताया था कि कार निर्माता ने कुछ सप्लायर्स से अल्पकालिक धन जुटाने के लिए भुगतान में देरी करने की अनुमति मांगी है, जो नकदी बढ़ाने की उसकी कोशिशों का संकेत है।
(मंजू कुमारी)
