Next Gen Venue: इस साल फेस्टिव सीजन में एंट्री मारेगी हुंडई की नई SUV, फीचर्स की डिटेल आई गई सामने

इस साल फेस्टिव सीजन में एंट्री मारेगी हुंडई की नई SUV, फीचर्स की डिटेल आई गई सामने
X
हुंडई मोटर इंडिया के लिए भारतीय बाजार में क्रेटा के बाद वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये देश के अंदर 6 साल का सफर तय कर चुकी है।

Next Gen Hyundai Venue Launched Festive Season: हुंडई मोटर इंडिया के लिए भारतीय बाजार में क्रेटा के बाद वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये देश के अंदर 6 साल का सफर तय कर चुकी है। ऐसे में अब कंपनी इसके न्यू जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। इस नए मॉडल को इसी साल फेस्टिव सीजन के आसपासलॉन् किया जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन वेन्यू के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में कई चेंजेस देखने को मिलेंगे। बता दें कि नेक्स्ट जनरेशन वेन्यू का इंटरनल कोड QU2i है। पिछले साल के आखिर से भारत और विदेशों में इसके टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। भारत में भी इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसके फोटोज भी सामने आ चुके हैं।

तालेगांव प्लांट में होगा प्रोडक्शन

इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र में हुंडई के नए तालेगांव प्लांट में शुरू होगा। अब इसके प्रोटोटाइप से जुड़े कुछ रेंडर सामने आए हैं। जिससे कार के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये न्यू जेन मॉडल होगा, लेकिन ये मौजूदा वेन्यू के मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, जिससे हुंडई को विकास लागत को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी। सेकंड जेन की हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल की तुलना में बहुत अधिक प्रमुख फ्रंट-एंड दिखाएगी। सामने का नया लुक दूसरी पीढ़ी की हुंडई पैलिसेड से प्रेरित होगा, जो ब्रांड की प्रमुख एसयूवी है जिसे 2028 में भारत में लॉन्च किया जाना है।

न्यू जेन वेन्यू का एक्सटीरियर

न्यू जेन मॉडल में कंपनी एकदम नया एक्सटीरियर देने वाली है। इस SUV की टेस्टिंग के दौरान के लेटेस्ट फोटोज से पता चलता है कि कार का फ्रंट फेशिया क्रेटा से इंस्पायर्ड होगा। इसमें वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैम्प्स का एक सेट होगा, जिसके साथ कनेक्टेड सी-शेप्ड LED DRLs होंगे। ग्रिल को रिवाइज्ड किया जाएगा। साथ ही, फ्रंट और रियर बंपर भी नए होंगे। इस नए मॉडल में एलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी देखने को मिलेगा। वहीं, रियर प्रोफाइल में LED टेल लैंप्स का एक नया सेट मिलेगा।

न्यू जेन वेन्यू का इंटीरियर

नई वेन्यू के इंटीरियर के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है। इसके जो स्पाई शॉट्स सामने आए हैं उसमें भी इसके अंदर की कोई झलक देखने को नहीं मिली है। उम्मीद है कि हुंडई अपडेटेड SUV को पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट देगी, जो स्पेक्ट्रम के प्रीमियम छोर पर होगा। इसके अलावा, कार की अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम में बदलाव भी पैकेज का हिस्सा होंगे।

न्यू जेन वेन्यू के फीचर्स

नेक्स्ट जनरेशन वेन्यू में टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में भी बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नेक्स्ट लेवल के कई फीचर्स को जोड़ने वाली है। उम्मीद है कि इस सब-4-मीटर SUV में कई नए फीचर्स जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story