TVS E-Scooter: इस दीवाली गदर काटने आ रहा ये नया मॉडल, कम कीमत में मार्केट में मचाएगा तहलका!

इस दीवाली गदर काटने आ रहा ये नया मॉडल, कम कीमत में मार्केट में मचाएगा तहलका!
X
TVS भारतीय बाजार के लिए कई मॉडल को इसी साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस साल के आखिर में RTX 300 के साथ मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखेगी।

New TVS Electric Scooter Launch Around Diwali 2025: TVS मोटर कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई मॉडल को इसी साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस साल के आखिर में RTX 300 के साथ मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखेगी। वो एनटॉर्क स्कूटर का एक बड़ा और ज्यादा पावरफुल वर्जन (150cc) भी तैयार कर रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एकदम नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह भारतीय बाजार में दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री के लिए आ जाएगा। बता दें कि अब टीवीएस आईक्यूब देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।

आईक्यूब से नीचे रहेगा मॉडल
नई रिपोर्ट के मुताबिक, नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के EV पोर्टफोलियो में आईक्यूब से नीचे रखा जाएगा। नए बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए से कम हो सकती है। TVS आईक्यूब की कीमत 2.2 kWh वैरिएंट के लिए 1 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ टॉप-एंड ट्रिम के लिए 2 लाख रुपए तक जाती है।

अफॉर्डेबल मॉडल रहने की उम्मीद
अपकमिंग TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी या उससे भी छोटी यूनिट होगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें आईक्यूब के समान Bosch-सोर्स हब-माउंटेड मोटर भी होगी। हालांकि, यह एक बेहद अफॉर्डेबल मॉडल हो सकता है। इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साधारण डिजाइन और बेसिक फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये ओला के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बजाज चेतक ईवी और एथर के मॉडल को टक्कर देगा।

जुपिटर का नाम पर लगेगा दांव
इसके ऑफिशियली लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, इसलिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम पर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे जुपिटर EV नाम दिया जा सकता है, क्योंकि TVS ‘Jupiter’ नाम की लोकप्रियता का फायदा उठा सकती है। होसुर स्थित टू-व्हीलर व्हीकल ब्रांड जुपिटर के CNG वर्जन के साथ भी तैयार है, जिसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story