Tata Altroz Facelift: रिवर्स कैमरा, 6 एयरबैग, हाइट एडजेस्टेबल सीट; कार के सेकेंड बेस में मिलेगा काफी कुछ

रिवर्स कैमरा, 6 एयरबैग, हाइट एडजेस्टेबल सीट; कार के सेकेंड बेस में मिलेगा काफी कुछ
X
टाटा की न्यू अल्ट्रोज ​​फेसलिफ्ट अब डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है।

New Tata Altroz Facelift 2nd Base PURE Variant: टाटा की न्यू अल्ट्रोज ​​फेसलिफ्ट अब डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है। इसका सेकेंड बेस प्योर वैरिएंट की वीडियो डीलरयार्ड से सामने आया है। इसमें पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG और डीजल-MT इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें इंजन ऑप्शन के हिसाब से 7.69 लाख से 8.99 लाख रुपए तक हैं।

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्योर का एक्सटीरियर और इंटीरियर

एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर और फॉलो मी होम फंक्शन के साथ LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ LED DRLs, एक रिफाइंड ग्रिल डिजाइन और ब्लैक-आउट लोअर बम्पर शामिल हैं। प्योर वैरिएंट में फ्रंट कैमरा और फॉग लैंप जैसे फीचर्स नहीं हैं। साइड प्रोफाइल में ड्यूल-टोन फिनिश में फुल व्हील कवर के साथ 16-इंच के स्टील व्हील हैं। पहियों को 185/60 टायर में लपेटा गया है। प्योर वैरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक हैं।

अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ पियानो ब्लैक फिनिश में स्पोर्टियर ORVMs हैं। ORVMs इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डेबल हैं। विंडो ट्रिम में पियानो ब्लैक फिनिश भी है, जो हैचबैक के प्रीमियम फील को बढ़ाता है। इसमें आगे की तरफ फ्लश डोर हैंडल दिए हैं। रियर यूनिट C-पिलर्स पर लगे हैं। B पिलर ब्लैक-आउट हैं। इसमें शार्क फिन एंटीना और वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं है। ये दोनों ही फीचर प्योर S वैरिएंट से ही उपलब्ध हैं।

पीछे की तरफ, प्योर वैरिएंट में LED टेल लैंप हैं, लेकिन कनेक्टेड LED स्ट्रिप नहीं है। बंपर पर दो रिवर्स पार्किंग सेंसर और टेलगेट पर रियर पार्किंग कैमरा है। अन्य हाइलाइट्स में हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर डिफॉगर और स्पॉइलर किनारों पर पियानो ब्लैक फिनिश शामिल हैं। पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ बूट स्पेस 345 लीटर और CNG वैरिएंट के साथ 210 लीटर है। रियर बेंच सीट को फोल्ड करके बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। अल्ट्रोज प्योर वैरिएंट में पार्सल ट्रे नहीं है, लेकिन 3 किलो क्षमता वाले दो हुक दिए गए हैं।

पहले के मॉडल की तरह, अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में 90 डिग्री चौड़े खुलने वाले डोर हैं। ये ईजी एंट्री और एग्जिट को सुनिश्चित करते हैं। प्योर वैरिएंट के अन्य हाइलाइट्स में कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट शामिल हैं। प्योर वैरिएंट में हरमन का 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-इंच डिजिटल MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंटीग्लेयर आईआरवीएम और क्रूज कंट्रोल है।

सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, ईएसपी, ऊंचाई एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर शामिल हैं। बेस स्मार्ट वैरिएंट को छोड़कर, प्योर वैरिएंट सहित अल्ट्रोज ​​फेसलिफ्ट के सभी अन्य वैरिएंट में सभी 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। ग्राहक प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एम्बर ग्लो और ड्यून ग्लो शेड्स में से चुन सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story