New Tata Altroz: डीलर्स के पास पहुंचने लगी ये प्रीमियम हैचबैक, 6 एयरबैग के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे

New Tata Altroz Base Smart Petrol and CNG: टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। अब इसके बेस स्मार्ट वैरिएंट शोरूम पहुंचने लगा है। ग्राहकों को अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का इंतजार काफी समय से था, क्योंकि रेसर को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी टाटा को उम्मीद थी। लॉन्च के बाद से अल्ट्रोज में चेंजेस नहीं किए गए थे। ऐस में फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बड़ा अपडेट मिला है। टाटा ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को काफी अच्छे से तैयार किया है।
कीमत 6.89 लाख रुपए से शुरू
कीमतों की बात करें तो, नए अल्ट्रोज बेस स्मार्ट ट्रिम की पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए और i-CNG की कीमत 7.89 लाख रुपए से शुरू होती है। दोनों वैरिएंट में एक जैसे फीचर्स हैं, बस इनके फ्यूल सिस्टम में अंतर है। i-CNG डुअल-सिलेंडर सिस्टम की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए ज्यादा है। इसमें पेट्रोल वैरिएंट के 345 लीटर बूट स्पेस के मुकाबले 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
16-इंच का स्टील व्हील दिए
स्मार्ट बेस ट्रिम लेवल (या पर्सोना) है, टाटा ने इसमें कई सारे फrचर्स दिए हैं। बाहर की तरफ, इसमें हैलोजन बल्बों से सजी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बॉडी कलर बंपर और फ्लश डोर हैंडल, LED टर्न इंडिकेटर वाला ब्लैक कलर का ORVM, LED टेल लाइट्स (हालांकि कनेक्टेड नहीं हैं), स्प्लिट रूफ स्पॉइलर और भी बहुत कुछ मिलता है। इसमें 16-इंच का स्टील व्हील है जिस पर 185 सेक्शन वाले टायर लगे हैं, जो टॉप-स्पेक वैरिएंट जैसा ही है। इसमें एक रिमोट की के साथ सेंट्रल लॉकिंग भी है।
6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी
इंटीरियर की बात करें चारों पावर विंडो, इल्यूमिनेटेड लोगो वाला नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक मॉडर्न मैनुअल AC सिस्टम और भी बहुत कुछ मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह भारत की पहली और इकलौती 5 स्टार क्रैश परफॉर्मेंस वाली हैचबैक है। हालांकि, इसके इक्युपमेंट काफी अच्छे हैं, लेकिन अगर टाटा मैन्युअल रूप से डिमिंग IRVM और इंटरनल एडजस्टेबल ORVMs देती तो हमें अच्छा लगता। इसके अलावा, कुछ प्रतिद्वंदी ब्रांड सभी वेरिएंट में रियर वॉशर और वाइपर को स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर देते हैं।
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन
नए अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के बेस स्मार्ट ट्रिम में टॉप वैरिएंट वाला ही 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह 87 bhp की पीक पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। CNG पर चलने पर, यह पावरट्रेन 72 bhp और 103 Nm जनरेट कर सकता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)
