New Car:: नवंबर में लॉन्च होगी चौथी पीढ़ी की नई Skoda Octavia RS, जानें खास फीचर्स

Skoda Octavia RS का जाना-पहचाना 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगा।
New Car: स्कोडा (Skoda) भारत में इस साल नवंबर 2025 में अपनी नई चौथी पीढ़ी की Octavia RS लॉन्च करने वाली है। इस पावरफुल परफॉर्मेंस सेडान को भारत में पहली बार India Mobility Expo 2025 में पेश किया गया था। यह मॉडल 2024 में ग्लोबल मार्केट में फेसलिफ्ट अपडेट के बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस लॉन्च के साथ ही Octavia नेमप्लेट भारत में लगभग ढाई साल बाद वापसी करेगा, क्योंकि 2023 में बीएस6 फेज़ 2 मानदंड लागू होने के चलते इसका प्री-फेसलिफ्ट वर्जन बंद हो गया था।
डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव
2024 के फेसलिफ्ट अपडेट में Octavia लाइनअप को कई महत्वपूर्ण बदलाव मिले हैं। इसमें नया मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प और एंगुलर डे-टाइम रनिंग लाइट्स शामिल हैं, जो एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं। फ्रंट ग्रिल और टेल लैंप का डिज़ाइन भी अपडेट किया गया है, जिससे कार का समग्र रूप और अधिक आकर्षक बन गया है। खासकर RS वेरिएंट में बड़े पहिये, स्पोर्टियर बंपर और बूट लिप स्पॉइलर जैसे स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जो इसे एक एग्रेसिव और पावरफुल परफॉर्मेंस सेडान का लुक देते हैं।
इंटीरियर अपडेट
Octavia RS का केबिन भी स्पोर्टी अहसास कराता है। इसमें आगे की ओर स्पोर्ट्स सीटें दी जाएंगी, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगी। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में देखने को मिलेगा। भारत में पहली बार इस मॉडल में 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में दिया जाएगा, जो मौजूदा चौथी पीढ़ी के सेडान में उपलब्ध 10-इंच यूनिट से बड़ा और अधिक एडवांस्ड होगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
Skoda Octavia RS का सबसे बड़ा आकर्षण इसका जाना-पहचाना 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा। यह इंजन 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। परफॉर्मेंस सेडान के तौर पर, Octavia RS केवल 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक जाएगी।
अनुमानित कीमत
नई Octavia RS भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर आएगी, इसलिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹50 लाख से ऊपर रहने की उम्मीद है।इस बार Skoda Octavia RS भारतीय ग्राहकों के लिए परफॉर्मेंस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है।
(मंजू कुमारी)
