New Kia Carens Clavis: मारुति अर्टिगा से 'फाइट करने' आ गई ये नई 7-सीटर कार, फीचर्स आपका दिल चुरा लेंगे
New Kia Carens Clavis Launch: किआ मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू 2025 कैरेंस क्लाविस को लॉन्च कर दिया है। इसी MPV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए तय की गई है। इसे भारत में 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus शामिल हैं। इस कार में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी XL6 जैसे मॉडल से होगा। चलिए इस कार के बारे में डिटेल से जानते हैं।
किआ कैरेंस क्लाविस का डिजाइन, इंटीरियर, इंजन और सेफ्टी
किआ कैरेंस क्लाविस को बोल्ड डिजाइन दिया गया है। इसका फेशिया पहले से ज्यादा बेहतर है। इसमें तीन-पॉड LED हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्लीक इनवर्टेड वी-शेप्ड LED DRLs द्वारा आउटलाइन किए गए हैं। इसके ग्रिल में ब्लैंक-ऑफ डिजाइन दिया गया है, जो नए मॉडल को एयर इनलेट, रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक स्पोर्टी टच देता है। इसमें नए 17-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें सिल्वर रूफ रेल और क्रोम डोर हैंडल भी हैं। पीछे की तरफ कैरेंस क्लैविस में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दी गई है, जो इस प्रीमियम MPV को एक स्लीक और मॉडर्न लुक देता है।
बात करें इसके इंटीरियर की तो इसके हाई वैरिएंट में नेवी ब्लू और बेज कलर दिया गया है, जबकि नीचे के वैरिएंट में ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो 12.3-इंच फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन दी गई है। इसमें डुअल-टोन टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे टेंपरेचर और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए टच इनेबल कंट्रो पैनल दिया गया है, जिसे एक बटन दबाकर एयर कंडीशनर और इंफोटेनमेंट कंट्रोल के बीच स्विच किया जा सकता है। इसमें बेज लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके बीच में कैप्टन सीट मिलती हैं।
कार के अंदर डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। कैरेंस क्लैविस को 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, आइवरी सिल्वर ग्लॉस और स्पार्कलिंग सिल्वर है।
इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शन कैरेंस के समान ही हैं। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS और 253 Nm जनरेट करता है। अन्य इंजन विकल्प, 115 PS, 1.5-लीटर NA पेट्रोल (6MT) और 116 PS, 1.5-लीटर डीजल (6MT / 6AT) कैरेंस के समान ही हैं।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए किआ कैरेंस क्लाविस में 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही लेवल-2 ADAS के लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी थी।
(मंजू कुमारी)