Hyundai Elexio Electric: कंपनी ने पेश की नई SUV, सिंगल चार्ज पर 700Km होगी रेंज; लग्जरी इंटीरियर मिलेगा

कंपनी ने पेश की नई SUV, सिंगल चार्ज पर 700Km होगी रेंज; लग्जरी इंटीरियर मिलेगा
X
हुंडई, चीन में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने चीनी पार्टनर BAIC के साथ मिलकर काम कर रही है। उनका जॉइंट वेंचर कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है।

New Hyundai Elexio Electric SUV: हुंडई, चीन में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने चीनी पार्टनर BAIC के साथ मिलकर काम कर रही है। उनका जॉइंट वेंचर बीजिंग हुंडई, कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है। इनमें से एक हुंडई एलेक्सियो है, जिसे मई 2025 में पेश किया गया था। इसका एक मुख्य फीचर डैशबोर्ड के बीचों-बीच लगा एक बड़ा पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सभी कंट्रोल टचस्क्रीन की मदद से कर सकते हैं। स्टीयरिंग पर लगे कंट्रोल बटन को छोड़कर, कहीं भी कोई फिजिकल बटन नहीं हैं। स्क्रीन के बाईं ओर एक छोटा सा हिस्सा विशेष रूप से MID के लिए डेडिकेटड है।

दो वायरलेस चार्जिंग पैड मिलेंगे

चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के माध्यम से जून में कुछ विवरण भी सामने आए थे। अब, हुंडई एलेक्सियो की कुछ आंतरिक तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की गई हैं। डैशबोर्ड के निचले भाग में एक प्रोजेक्शन डिस्प्ले सिस्टम भी लगाया गया है। हुंडई एलेक्सियो इलेक्ट्रिक SUV में एक ऊंचा सेंटर कंसोल है, जो ड्राइवर और आगे वाले पैसेंजर के बीच स्पष्ट सीमा सुनिश्चित करता है। सेंटर कंसोल में दो वायरलेस चार्जिंग पैड और चार खुले कप होल्डर हैं। आखिर में छोटी-मोटी चीजें रखने के लिए जगह है।

सिंगल चार्ज पर 700Km की रेंज

सेंटर फ्रंट आर्मरेस्ट के नीचे स्टोरेज स्पेस है और वैरिएंट के आधार पर इसमें कूलिंग फंक्शन भी शामिल हो सकता है। कुल मिलाकर, हुंडई एलेक्सियो में 29 स्टोरेज स्पेस हैं। हुंडई एलेक्सियो के इंटीरियर को आराम और जगह को अधिकतम करने के लिए डिजाइन किया गया है। सीटें बेहद कम्फर्टेबल लगती हैं और आगे और पीछे दोनों पैसेंजर के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम है। CLTC नॉर्म्स के अनुसार, हुंडई एलेक्सियो की दावा की गई रेंज 700Km है। WLTP नॉर्म्स के अनुसार, यह रेंज लगभग 570Km कम होगी। इसकी रियल रेंज लगभग 500 से 550Km हो सकती है।

सभी के लिए USB चार्जिंग पोर्ट

पीछे की सीट में तीन हेडरेस्ट हैं, जिन्हें एडजस्ट करने का ऑप्शन हो सकता है। चौड़ी खिड़कियों और पैनोरमिक सनरूफ की बदौलत, पैसेंजर बाहर के नजारों का आनंद ले सकते हैं। पीछे के यात्रियों के लिए USB चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध होने की संभावना है। इसकी कुछ प्रमुख खासियतों में फोर-पॉइंट पिक्सेल लाइटिंग एलिमेंट और पूरी चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप शामिल हैं। हुंडई एलेक्सियो में पूरी तरह से चिकनी, घुमावदार बॉडी पैनलिंग है, जो इसे एक आकर्षक डिजाइन देती। यह इसके एयरोडानामिक इफिसियंसी को भी बढ़ाता है।

4.6 मीटर लंबी होगी इलेक्ट्रिक SUV

कार की साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, स्पोर्टी एयरो-ऑप्टिमाइज्ड एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ रेल और थोड़ी पतली रूफलाइन है। पीछे की तरफ, हुंडई एलेक्सियो में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, पिक्सल-स्टाइल टेल लाइट्स, रग्ड बंपर डिजाइन और टेलगेट पर 'E L E X I O' लिखा है। इसके डायमेंशन की बात करें तो, एलेक्सियो दुनिया भर में बिकने वाली हुंडई टक्सन के बराबर है। एलेक्सियो 4,615 mm लंबी, 1,875 mm चौड़ी और 2,750 mm का व्हीलबेस है। वैरिएंट के आधार पर इसकी ऊंचाई 1,675 mm से 1,700 mm के बीच है।

ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप की उम्मीद

हुंडई एलेक्सियो दो वर्जन में उपलब्ध होगी। इसमें पहला सिंगल मोटर के साथ और दूसरा ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप में डुअल-मोटर्स के साथ आएगा। एलेक्सियो, 800-वोल्ट आर्किटेक्चर वाले हुंडई के एडवांस्ड E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड है। सिंगल मोटर वैरिएंट में फ्रंट एक्सल पर 160 kW (218 PS) की मोटर लगी है। वहीं, डुअल-मोटर वैरिएंट में रियर एक्सल पर 73 kW (99 PS) की एक्स्ट्रा मोटर लगी है। हुंडई एलेक्सियो डुअल-मोटर वैरिएंट का कुल पावर आउटपुट 233 kW (317 PS) है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story