Bike Tips: नई गाड़ियों के खरीदार ध्यान दें, 4 गलतियों से कंपनी की वारंटी हो सकती है कैसिंल

Bike Tips: नई कार या बाइक खरीदने के बाद अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी गाड़ी की वारंटी पर भारी पड़ जाती हैं। कई बार सिर्फ लुक्स या कस्टमाइजेशन के चक्कर में किए गए बदलाव भविष्य में बड़ी कीमत बनकर सामने आते हैं। खासकर जब गाड़ी वारंटी में हो, तब किसी भी तरह के ऑफ्टर मार्केट मॉडिफिकेशन से बचना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे कंपनी आपकी वारंटी रद्द कर सकती है। ऐसे में अगर गाड़ी में कोई खराबी आती है, तो सारा खर्च आपकी जेब से जाएगा। आइए जानते हैं ऐसी बड़ी गलतियों के बारे में जिनसे नई गाड़ी की वारंटी खत्म हो सकती है।
1. वायरिंग में कटिंग या छेड़छाड़ से बचें
नई गाड़ियों में एक्स्ट्रा लाइट्स या एक्सेसरीज़ लगाने का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन इसके लिए मकैनिक अक्सर वायरिंग काटकर नया कनेक्शन जोड़ते हैं। यह न सिर्फ शॉर्ट-सर्किट जैसी समस्याओं को जन्म देता है, बल्कि कंपनी की वारंटी भी खत्म कर सकता है। इसलिए किसी भी एक्सेसरी को इंस्टॉल करवाते वक्त सुनिश्चित करें कि वायरिंग बिना कट-फिट के ही की जाए।
2. आफ्टर मार्केट CNG किट से करें परहेज
अगर आपकी कार फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ नहीं आती है और आप बाजार से आफ्टर मार्केट किट लगवाते हैं, तो इससे न सिर्फ वारंटी खत्म हो सकती है, बल्कि सेफ्टी को लेकर भी खतरा होता है। आफ्टर मार्केट किट में गैस लीकेज की संभावना अधिक रहती है। बेहतर है कि शुरुआत से ही CNG वैरिएंट खरीदें अगर आपको गैस ऑप्शन की जरूरत है।
3. टायर और एग्जॉस्ट में बिना सोच समझे बदलाव न करें
कई लोग अपनी गाड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए चौड़े टायर या लाउड एग्जॉस्ट जैसे आफ्टर मार्केट बदलाव करवाते हैं। हालांकि, ये मॉडिफिकेशन गाड़ी की परफॉर्मेंस पर सीधा असर डालते हैं। फैक्ट्री फिटेड टायर और एग्जॉस्ट सिस्टम को खास इंजीनियरिंग के तहत तैयार किया जाता है, जिससे वाहन का संतुलन, माइलेज और परफॉर्मेंस बनी रहे। चौड़े टायर गाड़ी के माइलेज और सस्पेंशन सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, जबकि तेज आवाज वाले एग्जॉस्ट इंजन के एयर इन्टेक सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे उसकी कार्यक्षमता घट सकती है।
4. सिर्फ ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही करवाएं सर्विस
जब तक आपकी गाड़ी वारंटी में है, तब तक उसे सिर्फ कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराएं। लोकल गैरेज या अनऑथराइज्ड वर्कशॉप पर सर्विस कराने से कंपनी वारंटी कैंसिल कर सकती है। अगर रास्ते में कोई दिक्कत हो जाए, तो आप कंपनी की रोड साइड असिस्टेंस (RSA) सर्विस का लाभ भी ले सकते हैं, जो आमतौर पर सभी ऑटो कंपनियां देती हैं।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न सिर्फ अपनी गाड़ी की वारंटी बनाए रख सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक परेशानी से भी बच सकते हैं।
(मंजू कुमारी)
