Affordable Bike: मल्टीपल राइड मोड्स से लैस 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें, जानें हर डिटेल

मल्टीपल राइड मोड्स से लैस 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें, जानें हर डिटेल
X
Affordable Bike: बजाज पल्सर N160 भारत की सबसे किफायती बाइक है जिसमें अलग-अलग तरह के राइड मोड्स शामिल हैं। इसमें 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 15.7 bhp की पावर देता है।

Affordable Bike: भारत में टू-व्हीलर टेक्नोलॉजी तेजी से उन्नत हो रही है। जहां पहले राइड मोड्स जैसे फीचर्स सिर्फ महंगी और प्रीमियम बाइक्स तक सीमित थे, अब ये टेक्नोलॉजी किफायती मोटरसाइकिलों में भी देखने को मिल रही है। राइड मोड्स बाइक की थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ब्रेकिंग और इंजन पावर डिलीवरी को अलग-अलग सड़क परिस्थितियों के अनुसार एडजस्ट करते हैं, जिससे राइडिंग न केवल ज़्यादा मजेदार बनती है, बल्कि सुरक्षा भी बढ़ती है। आइए नज़र डालते हैं भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती ऐसी 5 बाइक्स पर, जो मल्टीपल राइड मोड्स से लैस हैं।

1. Bajaj Pulsar N160

बजाज पल्सर N160 भारत की सबसे किफायती बाइक है जिसमें राइड मोड्स (रोड, रेन और ऑफ-रोड) दिए गए हैं। इसमें 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 15.7 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

2. Bajaj Pulsar N250

2024 में अपडेटेड बजाज पल्सर N250 में अब ABS आधारित तीन राइड मोड्स – रोड, रेन और ऑफ-रोड मिलते हैं। यह बाइक 249cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 24.1 bhp की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच भी है।

3. TVS Apache RTR 200 4V

नई TVS Apache RTR 200 4V अब राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे इसमें मल्टीपल राइड मोड्स संभव हो सके हैं। इस बाइक में 197.75cc का ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.5 bhp पावर और 17.25 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स व स्लिपर क्लच मिलता है।

4. TVS Ronin

TVS Ronin के मिड-स्पेक वेरिएंट्स में रेन और अर्बन जैसे दो ABS राइड मोड्स दिए गए हैं। इसमें 225.9cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क देता है। यह बाइक भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

5. Yamaha R15 V4

यामाहा R15 V4 एक स्पोर्टी अपील वाली बाइक है जिसमें दो राइड मोड्स – स्ट्रीट और ट्रैक मिलते हैं। ट्रैक मोड को परफॉर्मेंस फोकस रखा गया है जबकि स्ट्रीट मोड डेली राइडिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो VVA तकनीक के साथ 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क देता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story