Super Bikes: मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की 5 सुपर मोटरसाइकिलें, टॉम क्रूज भी हो गए इनके दीवाने

मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की 5 सुपर मोटरसाइकिलें, टॉम क्रूज भी हो गए इनके दीवाने
X
Super Bikes: मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की हर फिल्म में टॉम क्रूज की बाइक राइडिंग स्किल्स और स्टंट्स आकर्षण का केंद्र रहे हैं। आइए जानते हैं कि टॉम ने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में कौन-कौन सी मोटरसाइकिल चलाईं।

Super Bikes: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज जितनी एक्शन, थ्रिल और हाई-ऑक्टेन मिशनों के लिए मशहूर है, उतनी ही मशहूर है इसमें दिखाई देने वाली दमदार मोटरसाइकिलें। बीते 30 वर्षों से यह सीरीज दर्शकों को रोमांच और ऐड्रेनलिन रश का अनुभव कराती आ रही है। खास बात ये है कि हर फिल्म में टॉम क्रूज की बाइक राइडिंग स्किल्स और स्टंट्स फिल्म के एक खास आकर्षण बन जाते हैं। आइए नजर डालते हैं कि टॉम क्रूज ने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की किन-किन फिल्मों में कौन-कौन सी मोटरसाइकिल चलाई।

Mission Impossible 2 – Triumph Speed Triple T509

दूसरी फिल्म में ट्रायंफ ब्रांड को स्क्रीन पर शानदार जगह मिली। टॉम क्रूज (ईथन हंट) इस फिल्म में Triumph Speed Triple T509 चलाते नजर आते हैं, जबकि विलेन शॉन एम्ब्रोस के पास Daytona 595 होती है। दिलचस्प बात यह है कि ये बाइक उस समय ट्रायंफ की ऑफिशियल लाइनअप में नहीं थी। कंपनी ने खासतौर पर फिल्म के लिए इसकी सिर्फ 5 यूनिट्स तैयार की थीं। शूटिंग के बाद टॉम क्रूज ने इससे इतना लगाव महसूस किया कि एक बाइक खुद के लिए रख ली।

Mission Impossible 3 – Triumph Bonneville Scrambler

तीसरी फिल्म में बाइक का रोल छोटा जरूर था, लेकिन यादगार रहा। Triumph Bonneville Scrambler को ईथन हंट के एयरस्ट्रिप पर टीम से मिलने के सीन में दिखाया गया। बाइक के ऑफ-रोड टायर्स और रेट्रो लुक ने सीन को प्रभावशाली बना दिया। यही वजह है कि फिल्म में इस्तेमाल हुई यह बाइक बाद में $30,000 में नीलाम हुई।

Mission Impossible: Rogue Nation – BMW S1000RR

इस फिल्म के बाइक चेज़ सीन को आज भी हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन स्टंट्स में गिना जाता है। टॉम क्रूज ने BMW S1000RR पर सवार होकर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया। फिल्म का यह सीन आज भी मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक मास्टरक्लास की तरह देखा जाता है।

Mission Impossible: Fallout – BMW R NineT

फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म में टॉम क्रूज ने BMW R NineT चलाई। पेरिस की सड़कों पर फिल्माए गए इस बाइक चेज़ में बाइक के दोनों ओर झूलते इंजन और मस्कुलर डिजाइन ने सीन को बेहद प्रभावी बनाया। 1170cc इंजन वाली इस बाइक को फिल्म के बाद बाइक लवर्स के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

Mission Impossible: Dead Reckoning – Honda CRF250

'डेड रेकनिंग' में टॉम क्रूज ने एक रोमांचक और खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया, जिसमें वह बाइक से पहाड़ी की चोटी से छलांग लगाकर चलती हुई ट्रेन पर लैंड करते हैं। इस दमदार सीन के लिए Honda CRF250 का इस्तेमाल किया गया था, जिसे खास तौर पर इस सीन के लिए मॉडिफाई किया गया था। यह स्टंट न केवल फिल्म का हाइलाइट बना, बल्कि ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी के सबसे आइकॉनिक एक्शन मोमेंट्स में भी शुमार हो गया।

Mission Impossible: Final Reckoning – Honda CRF250

सीरीज की अंतिम फिल्म 'फाइनल रेकनिंग' में इस खतरनाक स्टंट को आगे बढ़ाया गया और Honda CRF250 को एक बार फिर दिखाया गया। इस बार कहानी और भी एडवांस स्टंट्स के साथ सामने आई, लेकिन बाइक वही रही – तेज, दमदार और भरोसेमंद।

‘मिशन इम्पॉसिबल’ सिर्फ एक जासूसी फ्रेंचाइजी नहीं है, बल्कि यह मोटरसाइकिल और एक्शन स्टंट्स के मामले में भी एक बेंचमार्क बन चुकी है। हर फिल्म के साथ न केवल कहानी रोमांचक होती जाती है, बल्कि टॉम क्रूज की बाइक राइडिंग और स्टंट्स भी नए स्तर पर पहुंचते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story