MG Sales May 2025: जमकर बिक रहीं इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार, पिछले महीने 40% की ग्रोथ मिली

MG sells 6,304 units in May 2025: JSW MG मोटर इंडिया ने मई 2025 में 6,304 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,510 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। यानी सालाना आधार पर उसे 40% की शानदार ग्रोथ मिली। कंपनी की इस शानदार सेल्स में उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल का अहम योगदान है। खासरकर विंडसर EV ने लॉन्च के बाद से ही लगातार कंपनी के लिए शानदार सेल्स आंकड़े दर्ज किए हैं। हाल ही में लॉन्च विंडसर EV प्रो वैरिएंट को भी ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
विंडसर प्रो में बड़ा बैटरी पैक दिया
कंपनी ने हाल ही में विंडसर प्रो सीरीज के तहत दो नए वैरिएंट- एसेंस प्रो और एक्सक्लूसिव प्रो- पेश करके अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। 52.9kWh के बड़े बैटरी पैक से लैस ये वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 449km की सर्टिफाइट रेंज देते हैं। टॉप-स्पेक एसेंस प्रो में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V), और व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग कैपेसिटी जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए हैं, जो EV ग्राहकों के लिए सुरक्षा और सुविधा दोनों को बढ़ाती हैं।
BaaS का भी मिल रहा फायदा
एमजी विंडसर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपना दबदबा बनाए हुए है, जिसने JSW MG मोटर इंडिया की ईवी स्पेस में एक गंभीर दावेदार के रूप में स्थिति को मजबूत किया है। विंडसर की सफलता ब्रांड के अभिनव दृष्टिकोण को भी प्रमाणित करती है, जिसमें बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) जैसी पहल शामिल हैं, जो ईवी खरीदारों को सस्ते बैटरी किराए के विकल्प प्रदान करती है।
फ्यूचर में कंपनी के EV प्लान
अब कंपनी तीन नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। एमजी साइबरस्टर, एक ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर जिसका उद्देश्य पोर्श बॉक्सस्टर और BMW Z4 को टक्कर देना है। MG M9, एक लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी जो किआ कार्निवल को टक्कर देगी। एमजी मैजेस्टर, एक प्रीमियम फुल-साइज SUV जो एमजी ग्लॉस्टर से ऊपर है।
(मंजू कुमारी)
