Euro NCAP: एमजी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें क्या है खास?

Euro NCAP: एमजी मोटर (MG Motor) की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG S5 EV ने यूरो NCAP के हालिया क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। यह कार MG की मौजूदा ZS EV को रिप्लेस करने के लिए लाई जा रही है, और इसके सेफ्टी फीचर्स ने इसे अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बना दिया है।
सेफ्टी स्कोर में बेहतरीन प्रदर्शन
Euro NCAP द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, S5 EV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 90%, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 82% स्कोर किया। कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और सेफ्टी असिस्ट टेस्ट में इसने क्रमशः 82% और 78% अंक हासिल किए।
ADAS और स्ट्रक्चरल सेफ्टी
इस टेस्ट में इस्तेमाल MG S5 मॉडल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) यानी MG Pilot से लैस था। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में कार का पैसेंजर कम्पार्टमेंट पूरी तरह स्थिर रहा, और डमी रीडिंग्स ने ड्राइवर और सामने बैठे यात्री के घुटनों और फीमर की सुरक्षा को ‘अच्छा’ रेटिंग दी। हालांकि, ड्राइवर साइड डैशबोर्ड की कुछ संरचनाओं के कारण विभिन्न बॉडी साइज और बैठने की पोजीशन वाले लोगों के लिए मामूली चोट का जोखिम पाया गया, जिसके चलते स्कोर में थोड़ी कटौती की गई। इसके बावजूद, कार में ऐसे प्रभावों को कम करने के लिए काउंटरमैजर्स दिए गए हैं। एयरबैग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए सुरक्षा का उच्च स्तर दिखाया।
रीयर इम्पैक्ट और रेस्क्यू सिचुएशन में भी कार सुरक्षित
रीयर-एंड टक्कर के सिमुलेशन में फ्रंट सीट्स और हेडरेस्ट ने व्हिपलैश इंजरीज़ से सुरक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। रियर सीट्स की जियोमेट्रिकल असेसमेंट ने भी इसी दिशा में बेहतर परिणाम दिए। इसके अलावा, अगर वाहन जलभराव जैसी स्थिति में फंसे, तो दरवाजों को आसानी से खोला जा सकता है – एक बड़ा सुरक्षा लाभ।
स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी का साथ
S5 EV में स्टैंडर्ड तौर पर ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (AEB) ने अन्य वाहनों के प्रति तेज़ और सटीक प्रतिक्रिया दी। वहीं, लेन सपोर्ट सिस्टम ने भी जरूरत के समय हस्तक्षेप कर अपनी उपयोगिता साबित की। स्पीड असिस्ट सिस्टम भी स्थानीय स्पीड लिमिट को पहचान कर अलर्ट देने में सक्षम पाया गया।
ZS EV की जगह लेगी S5 EV
हालांकि ZS EV को रिप्लेस करने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन MG S5 EV को भविष्य में इसकी जगह लाया जाएगा। इसके साथ ग्राहकों को बेहतर रेंज, आधुनिक फीचर्स और अधिक सुरक्षित पैकेजिंग मिलने की उम्मीद है।
MG S5 EV एक आधुनिक, स्मार्ट और भविष्य के लिहाज़ से तैयार इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग इसे परिवार के लिए भरोसेमंद विकल्प बनाती है। भारत में लॉन्च के बाद यह EV सेगमेंट में नई हलचल और प्रतिस्पर्धा ला सकती है।
(मंजू कुमारी)