MG M9: भारतीय बाजार में हो रही इस नई कार की एंट्री, कंपनी ने लॉन्च से पहले फीचर्स से खत्म किया सस्पेंस

भारतीय बाजार में हो रही इस नई कार की एंट्री, कंपनी ने लॉन्च से पहले फीचर्स से खत्म किया सस्पेंस
X
JSW MG मोटर्स ने ऑल-इलेक्ट्रिक M9 के लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर इसकी डिटेल का खुलासा कर दिया है। जिसमें बैटरी का साइज, रेंज और फीचर्स शामिल हैं।

MG M9 India spec range, features and colours revealed: JSW MG मोटर्स ने ऑल-इलेक्ट्रिक M9 के लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर इसकी डिटेल का खुलासा कर दिया है। जिसमें बैटरी का साइज, रेंज और फीचर्स शामिल हैं। M9 की बुकिंग मई से ही ब्रांड के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सेलेक्ट के जरिए 51,000 रुपए के टोकन पर शुरू हो गई है। भारत में MG की पहली MPV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 65 लाख रुपए होने की उम्मीद है। MG ने M9 के फ्लोर के नीचे 90kWh निकेल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी लगाई है। MG M9 की लंबाई 5,200mm, चौड़ाई 2,000mm और ऊंचाई 1,800mm है। जिसमें 3,200mm का व्हीलबेस है, जो किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसी MPV से बड़ा है।

सिंगल चार्ज पर 548km की रेंज

लिथियम-आयरन फॉस्फेट बैटरी की तुलना में NMC सेल केमिस्ट्री का उपयोग करने वाली बैटरी ज्यादा एनर्जी डेनिसिटी प्रदान करती हैं। यह यूनिट फ्रंट एक्सल पर लगे 245hp, 350Nm मोटर को पावर देती है। M9 की सिंगल चार्ज पर 548km रेंज है। M9 को 160kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 90 मिनट लगते हैं। 11kW AC चार्जर के साथ इसे घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है। ये 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 10 घंटे लगते हैं। MG EV होने के नाते M9 को कार निर्माता के सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क से भी बेनिफिट मिलेगा, जिन्हें eHUB ऐप पर पाया जा सकता है।

लग्जरी इंटीरियर और दमदार फीचर्स

M9 के इंटीरियर के लिए कॉग्नेक ब्राउन में लेदर का इस्तेमाल किया गया है। सामने की तरफ डिजिटल अपॉइंटमेंट में 12.23-इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है, जो संबंधित एंटरटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन ड्यूटी को पूरा करता है। पहला डिस्प्ले वायरलेस एपल कारप्ले एंड्रॉयड ऑटो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ संगत होगा और इसे JBL साउंड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज-सक्षम ड्राइवर और पैसेंजर सीटें, एक वायरलेस चार्जर, एक सिंगल-पैन सनरूफ, ड्राइव मोड, डिजिटल IRVM और PM 2.5 एयर फिल्टर दिया है।

मसाज वाली कैप्टन सीट मिलेंगी

सेकेंड रो की बात करें तो, इसमें कैप्टन सीट (एमजी की प्रेसिडेंशियल सीटें) मसाज, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन भी प्रदान करती हैं, लेकिन वे एक्सट्रा कम्फर्ट के लिए फोल्ड-आउट ओटोमन भी जोड़ती हैं। विशेष रूप से उपर्युक्त सभी फीचर्स प्रत्येक सीट के हेडरेस्ट पर टचस्क्रीन द्वारा आसानी से एक्सेस की जा सकती हैं। बॉस मोड के साथ पीछे की ओर अधिक जगह बनाने के लिए कर्ब-साइड फ्रंट पैसेंजर सीट को आगे की ओर खिसकाया जा सकता है। यहां ड्राइवर द्वारा बैठाए जाने वालों के लिए एमजी ने एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट और मैनुअल विंडो शेड्स लगाए हैं।

सेफ्टी में भी कई फीचर्स दिए

आखिर में थर्ड रो में तीन पैसेंजर बैठ सकते हैं। एसी वेंट और यूएसबी-ए कनेक्टिविटी के साथ आता है। M9 व्हीकल टू लोड (V2L) और व्हीकल टू व्हीकल (V2V) चार्जिंग के साथ भी संगत है। बूट स्पेस 945 लीटर तक है; इसमें 55-लीटर का फ्रंक भी है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ESP, EPB, TPMS, चारों डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट MG इलेक्ट्रिक व्हीकल के सुरक्षा सूट का हिस्सा हैं। हालांकि, कार ब्रांड ने अभी तक M9 के लिए BNCAP सुरक्षा रेटिंग का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यूरो और ऑस्ट्रेलियन क्रैश टेस्ट दोनों में इसे पूरे 5-सितारा रेटिंग मिली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story