Mercedes Recalls: कंपनी ने 3 मॉडल में आई बड़ी खराबी, आग लगने का खतरा; सभी के लिए रिकॉल किया जारी

कंपनी ने 3 मॉडल में आई बड़ी खराबी, आग लगने का खतरा; सभी के लिए रिकॉल किया जारी
X
जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने कुछ मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर S क्लास, GLC, SL 55 और EQS शामिल है।

Mercedes India Recalls Cars Over Potential Fire Hazard: जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने कुछ मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर S क्लास, GLC, SL 55 और EQS शामिल है। कंपनी ने ये फैसला फायर रिस्क को देखते हुए लिया है, ताकि कार मालिकों की सेफ्टी को बेहतर किया जा सके। कंपनी ने बताया कि इन तीनों कारों में एक तकनीकी खराबी को पाया है, जिसकी वजह से गाड़ियों में आग लगने का खतरा हो सकता है। यह समस्या इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम से जुड़ी हुई है।

डीलरशिप या फिर सर्विस सेंटर पर जाएं

मर्सिडीज-बेंज की रिकॉल हुई इन गाड़ियों में S क्लास, GLC, SL 55 और EQS सेडान है। S क्लास को VIP और शानदार ड्राइविंग के लिए जाना जाता है। GLC एक कॉम्पैक्ट SUV है। जबकि AMG SL 55 एक स्पोर्टी और परफॉर्मेंस कार है। EQS सेडान एक इलेक्ट्रिक कार है, जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। ऐसे में आपके पास भी इनमें से कोई कार है तब आपको तुरंत कंपनी की डीलरशिप या फिर सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए। ताकि किसी दुर्घटना से बच सकें। रिकॉल का मकसद इन खामियों को ठीक करना है।

VIN नंबर से पता चलेगा रिकॉल

कंपनी ने अपनी ग्राहकों को कहा है कि वो नजदीकी डीलर से संपर्क करें और अपनी कार का VIN (व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) चेक करवाएं, ताकि यह पता चल सके कि उनकी कार रिकॉल लिस्ट में है या नहीं। इसके बाद कंपनी अपने ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स के जरिए प्रभावित कारों की जांच करेगी। कंपनी फ्री में खराबी को ठीक करेगी, जिसमें पार्ट्स बदलने या सॉफ्टवेयर अपडेट शामिल हो सकता है। आपको अपने डीलर से अपॉइंटमेंट लेकर गाड़ी को चेक करवाना होगा।

बारिश में बढ़ सकता है खतरा

अगर आप अपनी कार में किसी असामान्य गंध या धुएं का पता चलें, तो तुरंत उसे बंद करें और सर्विस सेंटर से मदद लें। वहीं, अगर आपकी कार रिकॉल लिस्ट में है, तो बारिश में ऐसी का इस्तेमाल सही से करें और डीफ्रॉस्ट मोड का इस्तेमाल करें। आपको कंपनी के इस रिकॉल पर ध्यान देना चाहिए और तुरंत कंपनी से संपर्क करन चाहिए। ताकि आने वाला कोई भी खतरा आपसे दूर रहे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story