Mercedes SUV: मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक सेडान का सेलिब्रेशन एडिशन, जानें डिटेल

Mercedes SUV: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप सेडान EQS 580 मैटिक का एक नया सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपए रखी गई है। इस खास एडिशन की केवल 50 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी और इसे खासतौर पर रियर सीट कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया गया है।
प्रमुख बदलाव और फीचर्स
- रियर सीट कम्फर्ट पैकेज अब स्टैंडर्ड के रूप में शामिल है, जिसमें मसाज फ़ंक्शन और मल्टी-ज़ोन बैकरेस्ट हीटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सीटें अब 30 डिग्री के बजाय 38 डिग्री तक झुक सकती हैं। चौफ़र पैकेज भी स्टैंडर्ड है, जिससे मालिक आगे वाली सीट को हटाकर एक्स्ट्रा लेगरूम हासिल कर सकते हैं।
- नेविगेशन सिस्टम में अब ऑगमेंटेड रियलिटी डिस्प्ले भी जोड़ा गया है, जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर अधिक इंटरेक्टिव अनुभव देता है। इंटीरियर में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो प्रीमियम फील को और बेहतर बनाती है।
अन्य प्रमुख फीचर्स (जैसे स्टैंडर्ड EQS में मिलते हैं)
MBUX हाइपरस्क्रीन, एडैप्टिव एयर सस्पेंशन, रियर एक्सल स्टीयरिंग (4.5° स्टैंडर्ड, 10° तक सॉफ़्टवेयर से अपग्रेडेबल), पावर्ड हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले आदि।
परफॉर्मेंस और रेंज
EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन दिया गया है, जो 536 bhp की पावर और 858 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 107.8 kWh की बैटरी से जोड़ा गया है, जो 813 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान करती है।
(मंजू कुमारी)
