Maruti Victoris: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई मिडसाइज एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई मिडसाइज एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स
X

मारुति सुजुकी विक्टोरिस मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देगी।

मारुति Victoris कंपनी की पहली कार है, जिसमें लेवल-2 ADAS तकनीक दी गई है। मारुति सुजुकी ने इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोज़िशन किया है।

Maruti Victoris SUV: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई मिडसाइज एसयूवी Victoris को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस नई एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹10.5 लाख (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹19.99 लाख तक जाती है। Victoris को कुल छह ट्रिम लेवल्स में उतारा गया है और इसकी बुकिंग 3 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी थी। यह मॉडल मारुति सुजुकी के Arena शोरूम्स से ही बेचा जाएगा।

Brezza और Grand Vitara के बीच पोज़िशनिंग
Victoris को कंपनी ने Brezza और Grand Vitara के बीच पोज़िशन किया है। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate और MG Astor जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Maruti Victoris के खास फीचर

-
Victoris मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल-2 ADAS तकनीक दी गई है। इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।बाहरी डिजाइन में इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।
- इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Dolby Atmos सपोर्ट वाला 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एंबियंट लाइटिंग मिलता है।
- सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। Victoris ने भारत NCAP और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।


इंजन और माइलेज

Victoris में Grand Vitara वाला इंजन सेटअप दिया गया है:
1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल (103hp) – 5-स्पीड MT / 6-स्पीड AT (AWD विकल्प भी उपलब्ध)

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल (116hp) – e-CVT गियरबॉक्स

1.5-लीटर पेट्रोल-CNG (89hp) – 5-स्पीड MT

माइलेज के मामले में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट सबसे किफायती है, जो 28.56 किमी/लीटर (ARAI) देता है। CNG वर्ज़न 27.02 किमी/किग्रा, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट 21.18 किमी/लीटर (MT), 21.06 किमी/लीटर (AT) और 19.07 किमी/लीटर (AWD AT) का माइलेज देता है।

सब्सक्रिप्शन प्लान
मारुति ने Victoris के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹27,707 प्रति माह है। इसमें वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं। Victoris के आने से मारुति सुजुकी ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर दी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story