Maruti SUV: गैंड विटारा ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, महज 32 महीने में हुई 3 लाख सेल

Maruti SUV: देश की अग्रणी पैसेंजर व्हीकल Maruti Suzuki ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी की पॉपुलर और दमदार हाइब्रिड SUV- Grand Vitara ने महज 32 महीने में 3 लाख गाड़ियां बेच डालीं, अब यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में नंबर-1 पर है। मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं।
Grand Vitara की खासियतें
मारुति सुजुकी Grand Vitara को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह कार न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस, बल्कि स्टाइल और रोड प्रेजेंस के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने इसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है, जो बेहतर माइलेज और कम उत्सर्जन सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही इसमें Suzuki ALLGRIP SELECT 4x4 सिस्टम और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
अपडेटेड वेरिएंट्स और प्रीमियम फीचर्स
Grand Vitara के Zeta और Alpha वेरिएंट्स को अब Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O) और Alpha+ (O) जैसे अपडेटेड ट्रिम्स में भी लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट्स में अब पैनारॉमिक सनरूफ का फीचर भी शामिल है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है।
- प्रमुख फीचर्स: Grand Vitara को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें कई एडवांस और लग्जरी फीचर्स जोड़े गए हैं। कार में स्टाइलिश 17-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं।
- ड्राइविंग को स्मूद और आसान बनाने के लिए इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा है। केबिन की हवा को साफ बनाए रखने के लिए PM 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है। ड्राइवर की सुविधा के लिए 8-वे पावर्ड सीट और गर्मी में राहत देने के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मौजूद हैं।
- कार का 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है, जिससे कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का अनुभव बेहतरीन होता है। - इसके अलावा, Suzuki Connect, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे तकनीकी रूप से काफी उन्नत बनाते हैं। बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम भी शामिल किया गया है।
Grand Vitara सेफ्टी में भी अव्वल
- कंपनी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। इस कार में कुल 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो ड्राइवर और यात्रियों को किसी भी टक्कर की स्थिति में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स उपलब्ध हैं, जिससे हर यात्री की सेफ्टी सुनिश्चित होती है। बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है। इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और भी सुरक्षित बनाते हैं।
- ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) भी दिए गए हैं, जो आपात स्थिति में बेहतर नियंत्रण और स्थिरता प्रदान करते हैं।
इंजन और माइलेज
इस SUV में 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 91.18 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का ARAI प्रमाणित माइलेज 27.97 kmpl है। साथ ही इसमें 373 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जो इसे फैमिली ट्रिप्स के लिए परफेक्ट बनाता है।
(मंजू कुमारी)