Mahindra SUV: महिंद्रा ने लॉन्च की XUV 3XO की नई REVX सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

महिंद्रा ने लॉन्च की XUV 3XO की नई REVX सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
X
Mahindra SUV: महिंद्रा की नई सीरीज़ का पहला वेरिएंट REVX M है, जिसे AX1 वेरिएंट से ऊपर पोजिशन किया गया है। जबकि REVX A सीरीज का सबसे फीचर-लोडेड वेरिएंट है।

Mahindra SUV: महिंद्रा ने XUV 3XO की नई REVX सीरीज़ लॉन्च कर अपनी SUV लाइन-अप को मजबूत बनाया है। इस नई सीरीज़ को खासतौर पर स्पोर्टी लुक देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें बॉडी-कलर ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक लेदरेट सीट्स जैसे आकर्षक एलिमेंट्स दिए गए हैं। REVX सीरीज़ को मौजूदा MX और AX वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा और यह 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत ₹8.94 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

REVX M

महिंद्रा की नई सीरीज़ का पहला वेरिएंट REVX M है, जिसे AX1 वेरिएंट से ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जैसे 12.3-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री और 6 एयरबैग्स। यह वेरिएंट सिर्फ 1.2L MPFi पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बेहतर लुक के लिए 16-इंच स्टील व्हील्स के साथ व्हील कवर भी दिए गए हैं। इसकी कीमत ₹8.94 लाख (एक्स-शोरूम) है।

REVX M(O)

इस वेरिएंट में REVX M वाले सभी फीचर्स के साथ अतिरिक्त रूप से सिंगल-पैन सनरूफ जोड़ी गई है। जो ग्राहक सीमित बजट में सनरूफ का फीचर चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत ₹9.44 लाख (एक्स-शोरूम) है, यानी REVX M से ₹50,000 अधिक।

REVX A

  • सीरीज़ का सबसे फीचर-लोडेड वेरिएंट REVX A है, जिसकी पोजिशनिंग AX5 और AX7 वेरिएंट्स के बीच की गई है। इसमें AX5 और AX7 दोनों से लिए गए प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनमें शामिल हैं – पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, फुल डिजिटल क्लस्टर, डुअल ज़ोन AC और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम। इस वेरिएंट में 16-इंच पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो AX7 के 17-इंच व्हील्स से थोड़ा छोटे हैं।
  • इसमें ADAS, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, और 65W फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे कुछ हाई-एंड फीचर्स नहीं मिलते हैं। REVX A में 1.2L TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमतें मैनुअल के लिए ₹11.79 लाख और ऑटोमैटिक वर्जन के लिए ₹12.99 लाख (एक्स-शोरूम) हैं।

सेफ्टी और लीडिंग फीचर

महिंद्रा XUV 3XO को भारत NCAP से एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसकी मजबूती और सुरक्षा स्तर को दर्शाता है। इसके अलावा SUV में स्टीयरिंग मोड, 65W फास्ट चार्जिंग, डुअल ज़ोन AC, और 17-इंच अलॉय व्हील्स जैसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story