Mahindra SUVs: महिंद्रा थार की भारत में बंपर सेल, जानें अप्रैल में कैसे रहे बिक्री के आंकड़े?

Mahindra SUVs: भारतीय SUV सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। XUV 3X0, BE 6 और XUV 9e जैसी प्रीमियम व इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कंपनी ने हाल ही में Hyundai और Tata Motors को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। खासतौर पर Mahindra Thar और Thar Roxx जैसी लाइफस्टाइल SUVs को जबरदस्त ग्राहक मिल रहे हैं। Thar को कंपनी 3-डोर और 5-डोर वेरिएंट्स में बेचती है, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है।
सालाना और मासिक स्तर पर रिकॉर्ड सेल्स ग्रोथ
पिछले महीने Mahindra Thar और Thar Roxx की कुल 10,703 यूनिट्स बेची गईं। ये आंकड़ा अप्रैल 2024 में बिकी 6,160 यूनिट्स के मुकाबले 74% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। वहीं, मार्च 2025 में Thar की 8,936 यूनिट्स बिकी थीं, जिससे अप्रैल 2025 में बिक्री में 20% की मासिक बढ़त दर्ज हुई है।
कीमत: कई वेरिएंट्स में उपलब्ध
Mahindra ने हाल ही में Thar Roxx को लॉन्च किया है, जो पहले से बिक रही 3-डोर Thar के साथ बाजार में उपलब्ध है।
Thar 3-डोर की शुरुआती कीमत: ₹11.50 लाख (एक्स-शोरूम)
Thar Roxx की टॉप-स्पेक कीमत: ₹23.09 लाख (एक्स-शोरूम)
कंपनी इसे कई वेरिएंट्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ पेश करती है।
फीचर्स: एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम कंफर्ट
- Mahindra Thar Roxx में प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है, जो इसे एक एडवांस और कंफर्टेबल SUV बनाता है। इसमें ट्विन 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के लिए काम करता है। पैनोरमिक सनरूफ इसके लुक और केबिन एक्सपीरियंस को और भी प्रीमियम बनाती है।
- गर्मी में आराम देने के लिए फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं, जबकि 9-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम शानदार ऑडियो क्वालिटी का अनुभव कराता है। इसके अलावा ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर, मल्टी ड्राइव मोड, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स भी इसमें शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की एक फुली-लोडेड लाइफस्टाइल SUV बनाते हैं।
इंजन विकल्प और माइलेज
Mahindra Thar और Thar Roxx दो दमदार इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें पहला है 2.2-लीटर DGTI पेट्रोल इंजन, जो 177 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा विकल्प 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो 175 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, ऑफ-रोडिंग शौकीनों के लिए इसमें AWD (All-Wheel Drive) का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार, Thar/Thar Roxx का अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 15.2 kmpl है, जो इसे परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी भी देता है।
मुकाबला किससे?
Mahindra Thar और Thar Roxx का सीधा मुकाबला Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny जैसी SUVs से है, लेकिन फीचर्स और पावर के लिहाज से Thar अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
(मंजू कुमारी)
